खरसिया। विगत दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में रायगढ़ जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चयन हुआ और, जिला पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ है उसी तरह से जिला के सभी जनपद पंचायत में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के साथ चयनित हुई है खरसिया जनपद पंचायत में भी भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती रामकुमारी दिलीप कुमार राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया डॉ. हितेश गबेल दंत चिकित्सक उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं इनके साथ ही नवनिर्वाचित सदस्यगणों का शपथ ग्रहण समारोह आज स्व. लखीराम ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि मा. राधेश्याम राठिया सांसद लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ सम्मानीय अतिथि श्री उमेश पटेल विधायक खरसिया श्रीमती शिखा रविन्द्र गबेल जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ श्री कमल गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया अरूणधर दीवान जिला अध्यक्ष भा.ज.पा. रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती रामकुमारी दिलीप कुमार राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया डॉ. हितेश गबेल दंत चिकित्सक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया सहित सदस्यगण श्रीमती मीनाबाई राठिया, श्रीमती गनपति राठिया, श्रीमती कविता राठिया, श्रीमती मालती राठिया, श्रीमती बिन्देश्वरी राठिया, संतोष चौहान, श्रीमती बालेश्वरी राठिया, धनंजय बायल, श्रीमती अर्चना सिदार, श्रीमती रश्मि गवेल, अमृत सिंह सिदार, श्रीमती दिपिका गवेल, श्रीमती शांति पंकज, श्रीमती आरती पटेल, संत कुमार राठिया, चितावर सिदार, देव कुमार डनसेना, श्रीमती सोनाई बाई पटैल, श्रीमती सुरूती राठिया, श्रीमती उर्मिला राठिया, श्रीमती निर्मला राठिया, श्रीमती सरिता चौहान, श्रीमती पुष्पा पटेल द्वारा आज 20 मार्च दिन गुरूवार सुबह 10 बजे स्व. लखीराम ऑडिटोरियम खरसिया में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जावेगी।