रायगढ़। जीवर्धन की चाय दुकान को प्रेरणा का केंद्र बताते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री घर वापसी अभियान के महानायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए जीवर्धन की चाय दुकान ईमानदारी और धैर्य की अनुपम मिशाल है। प्रबल प्रताप रायगढ़ प्रवास के दौरान महापौर जीवर्धन की चाय दुकान पहुंचे और उनके हाथों से बनाई चाय का सेवन करते हुए कहा उनकी चाय को व्यवहार की तरह मीठा बताया। प्रबल प्रताप ने कहा जीवर्धन ने राजनीति में रहते हुए भी चाय बेचने का काम कर यह साबित किया कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। तीन दशक से राजनीति करते हुए चाय बेचने की यह मिशाल अनोखी है।
कोतरा सब स्टेशन में कल ही बुझाई जा चुकी है आग, फिर से नहीं लगी है आग : जिला सेनानी बी.कुजूर
रायगढ़। कोतरा रोड सब स्टेशन में लगी आग कल ही बुझाई जा चुकी है इसमें आज फिर से कोई आग नहीं भडक़ी है।
जिला सेनानी बी.कुजूर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थल पर ही मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि यहां कल दोपहर आग बुझाई जा चुकी है। अभी आग लगने जैसी कोई स्थिति नहीं है। स्थल निरीक्षण के पश्चात दूसरे जिलों से पहुंची दमकल की गाडिय़ों को वापस रवाना किया जाएगा।
जीवर्धन की चाय दुकान प्रेरणा का केंद्र : प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
