रायगढ़। बीते कुछ सालों में रायगढ़ जिला मुख्यालय में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया ने स्थानीय शासन और पुलिसिया तंत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल के दौरान पूरे राज्य सहित हमारे रायगढ़ अंचल में दिनदहाड़े हत्या, लूट, चोरी और डकैती जैसी अपराधिक घटनाएं अब सामान्य बात होती जा रही हैं, मानों अपराधियों के मन में पुलिस और कानून को लेकर कोई भय नाम की चीज ही न हो।
स्थानीय शासन , विधायक और पुलिसिया तंत्र को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि कल 19 सितंबर की सुबह शहर के सबसे पॉश और व्यस्ततम इलाके ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक में जिस सनसनीखेज तरीके से पांच करोड़ रूपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया उसे देखने के बाद उन्हें यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि रायगढ़ में लॉ एंड आर्डर की स्थिति अपने सबसे बदतरीन दौर से गुजर रही है और इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वह है स्थानीय शासन और विधायक की निरंकुशता।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने यह भी कहा कि जिस रफ्तार से प्रदेश सहित हमारे रायगढ़ अंचल में बीते दो तीन सालों में चोरी, लूट, रेप, छेडख़ानी , हत्या और डकैती जैसे अपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ा है लेकिन उनके स्मरण में नहीं है कि स्थानीय विधायक ने बढ़ते अपराधिक वारदातों को लेकर विधानसभा में कभी कोई सवाल गृह मंत्रालय से पूछा हो, ताकि स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो। लेकिन स्थानीय विधायक व शासन की असंवेदनशीलता और गैर जिम्मेदाराना रवैए की वजह आज हमारे रायगढ़ को लोग अपराधगढ़ कहकर संबोधित कर रहे हैं जहां लगभग हर दूसरे दिन कोई न कोई बड़ी अपराधिक वारदात घट रही है।
एक्सिस बैंक डकैती कांड पर भडक़े भाजपा नेता
बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर के लिए स्थानीय शासन जिम्मेदार - विकास केडिया
