रायगढ़। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में लगे वाटर कूलर चालू नहीं हो पाया है। ऐसे में ट्रेन रुकते ही यात्री ठंडा पानी के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दे हैं। ऐसे में इन दिनों ज्यादातर यात्री ट्रेन छुटने के बाद चढऩे का प्रयास करते हैं, जिससे हादसों का भय सताने लगा है।
उल्लेखनीय है कि अब दिनों दिन सूर्य की तपीश बढऩे लगा है। जिससे हर दिन अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। वहीं सोमवार को जिले का तापमान 36 डिग्री पहुंच गया था, जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री गर्मी से बेहाल नजर आए। ऐसे में ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुंच रही है, यात्री शीतल जल के लिए दौड़ा लगा दे रहे हैं, लेकिन स्टेशन में लगे वाटर कूलर अभी भी बंद पड़ा है। जिससे यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। साथ ही यात्री तो पहले वाटर कूलर के पास पहुंचते हैं, लेकिन वहां भी नार्मल पानी मिलने से मायूष होकर स्टालों की तरफ बढ़ते हैं, लेकिन तब तक ट्रेन छूटने का समय होने के कारण हड़बड़ी में ट्रेन में चढऩा पड़ रहा है। ऐसे में समस्या जनरल व स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। कई यात्री तो हाथ में बोतल लिए प्लेटफार्म में लगे सभी नलों के पानी की जांच करते नजर आते हैं, लेकिन ठंडा पानी नहीं मिलने की स्थित में मजबूरी में स्टालों से बोतल खरीद रहे हैं। ऐसे में यात्रियों का कहना है कि अब सुबह से ही सूर्य की तपीस बढऩे लगा है, जिससे दोपहर होते-होते सफर करने वाले लोग ब्याकूल होने लग रहे हैं। इसके बाद भी स्टेशन में ठंडा पानी नहीं मिलने से यात्रियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि दिन के समय स्टेशन पहुंचने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी सहित अन्य ट्रेने जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर रूकती है, लंबी दूरी के यात्री बोतल लेकर ठंडा पानी के तलाश में निकलते हैं, और इस दौरान कई नलों पर ठंडा पानी की तलाश करते हैं, लेकिन नहीं मिलने के बाद नार्मल पानी भरकर जब तक ट्रेन के पास पहुंचते है तब तक ट्रेन चालू हो जाती है, जिससे जल्दबाजी में चढऩे के दौरान हादसे का भय बना रहता है।
मेंटेनेस के अभाव में वाटर कूलर बंद
इस संबंध में रेलवे सूत्रों की मानें तो एक नंबर व दो नंबर प्लेटफार्म में तीन से चार वाटर कूलर लगा है, हालांकि विगत 15 दिन पहले इसके मेंटेनेंस के लिए पत्राचार भी हुआ था, लेकिन अभी तक मेंटेनेंस नहीं हो पाया है। जिसके चलते सभी वाटर कूलर बंद पड़े हैं। जिसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं इसके बंद होने से यात्रियों को स्टालों से ठंडा पानी बोतल खरीदना पड़ता है। जिससे जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हो रही है।
ट्रेन रूकते ही शीतल जल की तलाश में भाग रहे यात्री
अभी तक स्टेशन में नहीं शुरू हुआ वाटर एटीएम, स्टालों में बढ़ी पानी की मांग
