सारंगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अब पूरे शवाब पर है। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल अपने प्रत्याशी को जिताने में लगे हैं, तो वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार अपने प्रत्याशीयों को जिताने ही नहीं, अपितु निर्विरोध निर्वाचित कराने में सफल रहे।
सारंगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की नेतृत्व में क्षेत्र क्रमांक 6 से शशिकला बसंत मनोज बसंत गुड़ेली से निर्विरोध निर्वाचित हुई है।विदित हो कि – जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 से 6 प्रत्याशियों के द्वारा विधिमान्य नामांकन किया गया था, जिसमें आज वापसी की तिथि में शारदा चौहान तेजराम चौहान जेवरा, फुलेश्वरी भारती प्रीतम भारती गुड़ेली, शांति जांगड़े वीरेन्द्र जांगड़े सारंगढ़, आशा चौहान गांधी चौहान टिमरलगा, प्रिया चौहान यादराम चौहान छर्रा ने शशिकला बसंत मनोज बसंत के विरुद्ध नामांकन किए थे लेकिन आज उनके द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया गया। जिससे जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में कांग्रेस ने अपनी बोहनी निर्विरोध निर्वाचन के साथ कर ली है। इस कार्य में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अरुण मालाकार का विशेष सहयोग रहा।
बीडीसी कांग्रेस प्रत्याशी शशीकला मनोज निर्विरोध निर्वाचित
