रायगढ़। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका निगम द्वारा रायगढ़ में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान मे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक, एनसीसी केडेट्स एवं स्काउट गाईड्स छात्र छात्राओं की भी सहभागिता रही, गत 16 सितम्बर शनिवार को रायगढ़ के पुष्प वाटिका (सर्किट हाउस मार्ग ) से लेकर केलो आरती स्थल तक निकाले गए स्वच्छता रैली एवं सफाई अभियान में नगर पालिका निगम आयुक्त, महापौर, निगम के अधिकारी, स्वच्छता दीदीयों के साथ एन एस एस, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने उक्त कार्यक्रम में विशेष भागीदारी रही सफाई अभियान में जुटे विद्यार्थी नारा लगा रहे थे – हम सब ने ठाना है , रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है, मेरा रायगढ़ साफ हो इसमें हम सब का हाथ हो … और भी स्वच्छता से संबधित प्रेरक श्लोगन।
स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम में रायगढ़ के अग्रणी महा.किरोड़ीमल शासकीय एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ ,पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय रायगढ़, बटमूल आश्रम महापल्ली (रायगढ़) जानकी कॉलेज आफ एजुकेशन ,उत्तम मेमोरियल कॉलेज, मां मंगला कॉलेज एवं रायगढ़ के अन्य संस्थाओं के सैकड़ो स्वयंसेवकों के साथ एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल, कार्यक्रम अधिकारी के.के.गुप्ता (बटमूल कालेज) दीप्ति निकुंज (डिग्री कालेज महिला प्रकोष्ठ) एनसीसी आफिसर – लेफ्टीनेंट शारदा घोघरे, मनोज षडंगी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी जी.आर.जाटवर, रायगढ़ के प्रतिष्ठित आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, स्काउट गाईड के प्रभारी विकास तिवारी, रामाधार पटेल, स्वीप प्रभारी विकास रंजन सिन्हा, जनसंपर्क विभाग से नरेन्द्र देवांगन एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकिता सिदार, खुशबू साहू, सुशांत पटनायक, अंजली सोनी, आलोक रंजन दुबे, पूर्णिमा सिदार सहित के.जी.कालेज, केएमटी कालेज, बटमूल कालेज मिलाकर शताधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही नगर पालिका निगम के आयुक्त ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बागयाड़ा सबके साथ सेल्फी एवं ग्रुप फोटो लेकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
हम सब ने यह ठाना है – रायगढ़ को स्वच्छ बनाना है
स्वच्छता अभियान में जुटे एनएसएस एनसीसी स्काउट के स्वयंसेवक
