रायगढ़। शहर के बावली कुंआ बैकुंठपुर निवासी और नवभारत के प्रसार प्रतिनिधि गौरीशंकर शर्मा का आकस्मिक निधन आज दोपहर में हो गया। वे स्वर्गीय भीमसेन शर्मा के पुत्र ओर बबली शर्मा पन्नू शर्मा के बड़े भाई और आशुतोष शर्मा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम साढ़े 4 बजे उनके निवास स्थान से निकली और कयाघाट मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ब्राम्हण समाज व शहर के लोग शामिल होकर अंतिम विदाई दिए।
गौरीशंकर शर्मा का निधन

By
lochan Gupta
