रायगढ़। एक युवक बिहार से नौकरी की तलाश में कुछ ही दिन पहले पुसौर आया हुआ था, जहां अचानक तबीयत बिगडऩे से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के रोहताश जिला अंतर्गत ग्राम जनकपुर निवासी रामसेवक चौधरी पिता चंदन चौधरी (21 वर्ष) के कई दोस्त रायगढ़ जिले के प्लांटों में नौकरी करते हंैं, जिससे रामसेवक भी कुछ दिन पहले ही नौकरी की तलाश में इनके पास आया था। ऐसे में रामसेवक अपने दोस्तों के साथ पुसौर के बड़ादरहा में रहता था और इसकी नौकरी के लिए डीबी पावर में बात हुई थी, लेकिन अभी ज्वाईंग नहीं किया था। ऐसे में शुक्रवार शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे उसके दोस्तों ने उपचार के लिए शाम करीब 7 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर शनिवार को चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि किन कारणों से उसकी मौत हुई है, इसका खुलासा नहीं हो सका है।
नौकरी के तलाश में रायगढ़ आए युवक की संदिग्ध मौत
