रायगढ़। एक वृद्ध महिला ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरपाली निवासी प्रेम बाई चौहान पति स्व. तुलाराम चौहान (75 वर्ष) की विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति खराब हो गई थी, ऐसे में वह शुक्रवार को सुबह डंडे के सहारे अपने घर में इधर-उधर घुम रही थी, इस दौरान उसने परिजनों से बचते हुए खेत में डालने के लिए रखे गए कीटनाशक को पी गई, जिससे सुबह करीब 9 बजे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी, ऐसे में उसने बताई कि किटनाशक का सेवन की है, जिससे बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेपुर कर दिया, जिससे दोपहर करीब 12 बजे अशर्फीदेवी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही देर उपचार हुआ कि दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में शनिवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
जहर सेवन कर वृद्धा ने की खुदकुशी
