रायगढ़। जिलें में तेजी से बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट स्पाट क्षेत्रों का दौरा किया, जहां बड़ी संख्या में डेंगू के लार्वा पाए जाने से उसे दवा डालकर नष्ट किया गया है। साथ ही इससे बचने लोगों को जागरूक भी किया गया है, ऐसे में अभी तक 379 लोग डेंगू के चपेट में आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत माहभर से जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू के लिए हॉट स्पाट बने क्षेत्रों की जांच में जुट गई है। ऐसे में सीएचएमओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने अपने साथ करीब आधा दर्जन कर्मचारियों को लेकर जांच के लिए निकली थी, जहां शहर के कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में डेंगू के लार्वा पाया गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर उन स्थानों में टेमीफाल का छिडक़ाव कर डेंगू के लार्वा को नष्ट किया, साथ ही उसके पासपास रहने वाले लेागों को इससे बचने के लिए जागरूक भी किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के टीम ने बताया कि इन दिनों डेगू के लिए अनुकुल मौसम बन रहा है, जिसके चलते हर दिन लोग इसके चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में देखा जाए तो अगस्त से लेकर अभी तक डेंगू मरीजों की संख्या 379 पहुंच गई है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए रायपुर से भी लगातार स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किया जा रहा है कि मरीजों की संख्या में कमी लाने हर तरह की पहल किया जाए, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार से घर-घर जाकर जांच करना शुरू किया है। जिससे करीब आधा दर्जन स्थानों पर डेंगू का लार्वा पाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि विगत 15 दिनों से शहर के कई क्षेत्र डेंगू के लिए हॉट स्पाट बना हुआ है। जिसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच करते हुए डेगू के लार्वा को नष्ट किया जा रहा है। ऐसे में अगर विभाग के साथ आम लोग भी इसे गंभीरता से लेते हुए नियमों का पालन करे तो डेंगू बहुत जल्द नियंत्रण में आ जाएगा।
इन स्थानों में पाया गया लार्वा
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर में बने डेंगू के लिए हॉट स्पाट क्षेत्रों की जांच किया, जिसमें गांधी गंज क्षेत्र, कबूरखाना, पालिटेक्निक कालेज के सामने व कालेज परिसर तथा उसके मैदान में काफी दिनों से बारिश का पानी जमा हुआ था, जहां जांच करने पर बड़ी संख्या में डेंगू का लार्वा पाया गया। जिससे यहां टेमीफाल दवा का छिडक़ाव कर लार्वा को नष्ट किया गया है। इसके साथ ही केवड़ाबाड़ी क्षेत्र पुलिस लाईन की जांच की गई, जहां पुलिस लाईन में एक टपरी के ऊपर बड़ी संख्या में टायर पाया गया, जहां पानी जमा होने के कारण इसमें डेंगू के लार्वा मिलने पर दवा का छिडकाव करते हुए टायर को हटाने के निर्देश जारी किया गया है।
निगम को दी गई जानकारी
उल्लेखनीय है कि शहर के कई स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिलने ही इसकी जानकारी नगर निगम को दिया गया है, ताकि जमा पानी को खाली कराते हुए साफ-सफाई हो सके। इसके साथ ही हंडी चौक स्थित मटका दुकान की भी जांच की गई, जहां कई मटके में बारिश का पानी जमा हुआ था, जिसे दुकान संचालक को उल्टा कर रखने के निर्देश दिया गया है, साथ ही यह भी बोला गया है कि अगर अब मटका में पानी जमा मिलता है तो कार्रवाई भी की जाएगी।
सावधानी ही सुरक्षा
डेंगू को लेकर जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, इसके बाद भी कई स्थानों पर पानी जमा होने के कारण तेजी से डेंगू के लार्वा पनप रहे हैं। ऐसे में अब आम जनों को भी डेंगू को लेकर सतर्कता बरतना होगा, तभी इस डेंगू को काबू किया जा सकता है। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया है। जिससे यह जांच लगातार जारी रहेगी, साथ ही नगर निगम को भी कार्रवाई के लिए बोला गया है, ऐसे में अगर आम लोगों के घरों में डेंगू के लार्वा मिलता है तो जुर्माने की कार्रवाई होगी।
———-
शनिवार को अपने टीम के साथ शहर में बने हॉट स्पाटों की जांच किया, जहां सभी जगह डेंगू के लार्वा पाए जाने पर टेमीफाल का छिडक़ाव करते हुए नष्ट कराया गया है, साथ ही अभी यह जांच लगातार जारी रहेगी।
डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर, सीएचएमओ, रायगढ़