रायगढ़। जिला मुख्यालय की सर्किट हाउस मार्ग की हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एक मकान में सिटी कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 140 किलो गांजा व चार कार जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस को आज मुखबिर की सूचना मिली कि लंबे समय से हाउसिंग बोर्ड स्थित एचआईजी 44 में गांजा तस्कर अपना कारोबार चलाते आ रहे थे और टेऊवल एजेंसी के कारोबार की आड में रायगढ़ जिले के अलावा अन्य जगह गांजे की बडी खेप खपाते आ रहे थे। पुलिस द्वारा जब्त संपत्ति का मूल्य लगभग तीस लाख से भी अधिक है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने आज सुबह करीब 11 बजे अचानक अपनी टीम के साथ सर्किट हाउस रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एचआईजी मकान नं. 44 में पहुंचती है और देखते ही देखते वहां तीन आरोपियों को दबोचने के बाद वहां खड़ी अलग-अलग चार कार से गांजे के पैकेट जो बोरे में भरे हुए थे उसे जब्त करते चली गई। इतनी बडी मात्रा में घर में तथा बाहर रखी कारो में गांजा तस्करी की बोरिया लदी हुई थी जिससे तस्कर आसपास के इलाके में गांजा तस्करों को पैकेट उपलब्ध कराते थे पुलिस ने महेन्द्र सिंह सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर घर के अंदर भी बड़ी मात्रा में गांजा की बोरियां जब्त की जिसमें एक बोरी में 13 पैकेट रखे गए थे।
टे्रवल एजेंसी के आड में चलता था कारोबार
बाबू टेऊवल एजेंसी के नाम से चल रही टे्रवल एजेंसी संचालक महेन्द्र सिंह अपने रिश्तेदार व अन्य साथियों के साथ ओडिसा सीमा से गांजा तस्करी करते हुए अपने कारोबार को चला रहा था। एक जानकारी के अनुसार टेऊवल एजेंसी की सभी गाडिय़ों में गांजे के पैकेट रखकर रायगढ़ जिले के अलावा आसपास के कई जगहों में इसकी खेप पहुंचती थी जिससे रोजाना लाखों की कमाई की जाती रही थी। महेन्द्र सिंह शुरू से ही टेऊवल एजेंसी चलाते आ रहा है और किसी को भनक नही थी कि वह अपनी गाडियों में बोरों में रखकर गांजा की तस्करी करते आ रहा था। पुलिस की पकड में आने के बाद उसकी चारो गे्र रंग की कार जिसमें अलग-अलग कंपनी की गाडियां शामिल है जब्त कर ली गई है और यह भी बताया जा रहा है इसके तार अन्य तस्करों से भी जुडे हुए हैं।
क्या कहते हैं प्रभारी थाना प्रभारी
इस संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि जिस पर मादक पदार्थ गांजा पर कार्रवाई की जा रही है। सूचना पर महेन्द्र सिंह की गाड़ी को सर्किट हाउस के पास रोककर जांच की गई और उसके मकान की तलाश ली गई। गाड़ी में 13 पैकेट गांजा मिला और यह भी सूचना मिली थी जहां वह किराये में रहता है वहां भी कुछ गाडिय़ों में गांजा भरा हुआ है जिसे खपाने के लिये कही ले जाने की तैयारी की जा रही है। चार गाडिय़ों में कुल सौ किलो से उपर का गांजा मिला है पुलिस के द्वारा अभी इस पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अभी तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गांजे की बड़ी खेप पर रायगढ़ पुलिस को बिग पंच
साइबर टीम व कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 140 किलो गांजा के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, चार कारों में मिला मादक पदार्थ
