रायगढ़. पश्चिमी विक्षोभ व बंगाली की खाड़ी में उठे मिचौंग तूफान का असर सोमवार से ही जिले में दिखाई देने लगा है। जिससे सोमवार रात से ही अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो रही है, इस दौरान मंगलवार को शाम को कई स्थानों पर तेज वर्षा हुई, जिससे अब किसानों को चिंता सताने लगी है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बंगाल की खाड़ी में उठे मिचौंग तूफान का असर रायगढ़ में भी दिखाई देने लगा है। जिससे सोमवार रात से ही रूक-रूक कर हल्की वर्षा हो रही है। हालांकि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में बताया गया था कि जिले में सोमवार से बादल आने शुरू हो जाएंगे, जिससे मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। ऐसे में अब मौसम में बदलाव होने के कारण किसानों को चिंता सताने लगी है। क्योंकि अभी तक धान फसल की कटाई नहीं हो पाई है, साथ ही कुछ किसान कटाई कर लिए हंैं तो मिसाई नहीं कर पाए हैं। जिससे इस बरसात से फसल को नुकसान होने का भय सताने लगा है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कई किसान मौसम को देखते हुए हार्वेस्टर मशीन से करना चाह रहे हैं, लेकिन अब इस हल्की बरसात के चलते खेतों में नमी आ गई है, जिससे हार्वेस्टर मशीन भी नहीं चल पा रहा है, ऐसे में अब मौसम साफ होने के बाद ही कटाई व मिसाई का काम शुरू होगा। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी बुधवार को भी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। साथ ही अगले दो दिनों तक आसमान में घने बादल के साथ तेज हवा चलने की संभावना है, जिससे ठंड भी बढ़ सकता है। वहीं मंगलवार से ही हल्की ठंड का अहसास होने लगा है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि अगर एक-दो दिनों तक इसी तरह मौसम रहा तो अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।
क्या कहते हैं किसान
गौरतलब हो कि मंगलवार को घने बादल व बूंदाबांदी के बीच हवा चलने से खेतों में लगे धान के फसल जमीन पर गिरने लगे हैं। ऐसे में जमीन पर गिरे धान फसल की कटाई करना काफी मुश्किल होगा। साथ ही बेमौसम बारिश की बूंदों से धान के दाने भी झडऩे लगता है। जिससे अब किसानों को नुकसान का भय सताने लगा है। जिन किसानों ने कटाई मिंजाई करके खलिहान में रखें हैं उसे बचाने की जुगत में लग गए हैं, लेकिन अगर तेज बारिश होती है तो उसे बचाना काफी मुश्किल होगा। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं होगा, तब तक धान की विक्री भी नहीं होगा, ऐसे में अब चारों तरफ से नुकसान ही दिखाई दे रहा है।
बागवानी फसल पर भी होगा असर
इन दिनों हो रहे बेमौसम बरसात का असर सब्जी फसल पर भी पड़ सकता है। जिससे किसानों को डबल नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। वहीं किसानों का कहना है कि धान कटाई के साथ सब्जी फसल की खेती भी शुरू हो गई है। ऐसे में अगर मौसम साफ होने के बाद पाला पडऩे की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे सब्जी फसल को काफी नुकसान होगा। हालांकि अभी किसान धान फसल को बचाने की जुगत में लगे हैं। इसके बाद सब्जी फसल को बचाने के लिए दवा छिडक़ाव शुरू करेंगे।
शाम को हुई अच्छी बारिश
गौरतलब हो कि मंगलवार शाम करीब तीन बजे शहर में अच्छी बारिश हुई है, इस दौरान करीब घंटाभर होने के बाद जैसे ही बंद हुआ तो ठंड भी बढ़ गया थ, जिससे शाम को लोग स्वेटर, जैकेट में नजर आए, साथ ही रात होते ही कई जगह पहली बार लोग अलाव भी जलाते दिखे। ऐसे में लोगों का कहना था कि अब मौसम साफ होने के बाद अच्छी ठंड पड़ेगी।
मिचौंग तूफान का असर होते ही शुरू हुआ बारिश
सोमवार रात से रूक-रूक कर रही वर्षा से तापमान में आई गिरावट
