तमनार। भारतीय जनता पार्टी मंडल तमनार व रोडोपाली द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में 6 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। ग्रामीणजन कार्यकर्ताओ को जनसभा में शामिल हेतु वाहन आवागमन खान पान की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मण्डल अध्यक्ष जतिन्द्र साव ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन 14 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को कोड़ातराई रायगढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित किये। तमनार मंडल से 50 पिकप 5 बस व कार्यकर्ताओ की कार वाहन सहित 90 वाहन की व्यवस्था की गई करीबन तीन हजार लोग शामिल हुए। रोडोपाली मण्डल अध्यक्ष बंशी चौघरी ने बताया कि पिकप बस कार सहित 100 वाहन की व्यवस्था की गई है 3 हजार लोगों शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब कल्याण में भले ही पीछे हो, लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. कल्पना करिए गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करे, तो उसकी मानसिकता क्या होगी. छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी का वायदा किया था, लेकिन कांग्रेस ने शराब बिक्री में ही घोटाला कर दिया।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना समृद्ध राज्य है, केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना बनाई. हमारा मकसद था कि जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है, उसका एक प्रतिशत हिस्सा उसी क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाए. हम चाहते थे कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले. लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा।