सारंगढ़। मा. मुख्यमंत्री छग शासन के द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश एवं पुलिस मुख्यालय रायपुर से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुष्कर शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर एक सफेद रंग के इनोवा वाहन में उड़ीसा से छग में गांजा की तस्करी हेतु 20 व 21 दिसंबर 24 की मध्य रात्रि में थाना डोंगरीपाली क्षेत्रातर्गत ग्राम झाल के पास बार्डर में उडीसा से छग की ओर आ रही एक सफेद रंग की इनोवा वाहन कमांक ष्टत्र 06 त्रङ्क 8111 को पुलिस द्वारा रोकने पर पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से भागने लगा पुलिस द्वारा उक्त इनोवा को पीछा करने पर इनोवा वाहन का चालक वाहन को ग्राम झाल के जंगल में मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। वाहन की तलाशी लेने पर उक्त इनोवा वाहन में 6 बोरियों में भरी 151 किग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर थाना डोंगरीपाली में अपराध क्रमांक 70/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
प्रकरण में साइबर सेल जिला सारंगढ़ तकनीकी विश्लेषण कर एवं थाना डोंगरीपाली द्वारा इण्ड टू इण्ड विवेचना करते हुए ट्रांसपोटर सूर्यकांत नाग आ. शंभू नाग निवासी चारामा, उत्तर बस्तर कांकेर हाल नि. महासमुन्द छग. क्षमानिधी साहू पिता लाल साय साहू निवासी चारभांठा थाना सिंघोड़ा जि. महासमुंद छग दोनो आरोपी को 26 दिसंबर 24 को गिरफ्तार किया गया है। प्रफुल्ल दोरा पिता बनमाली दोरा उर्फ चुडामणी दोरा उम्र 53 वर्ष साकिन गौरपाली, उचबहाल थाना आगलपुर जिला बलांगीर उडीसा। डिलेश्वर दोरा उर्फ विकास दोरा पिता प्रफुल्ल दोरा उम्र 30 वर्ष सा गौरपाली, उचबहाल थाना आगलपुर जिला बलांगीर उड़ीसा, बलदाउ लोधी पिता स्व0 राजकुमार लोधी उम्र 22 वर्ष साकिन गौसर पोस्ट चितौरा थाना सुरखी, जिला सागर मप्र तीनों को दिनांक 27 दिसंबर 24 को गिरफ्तार किया गया है।
फारवर्ड लिंक के माध्यम से संदीप लोधी पिता राजेन्द्र लोधी उम्र 32 वर्ष साकिन राजघाट बांध, आगरा, पोस्ट चितौरा, थाना सुरखी जिला सागर मप्र, शरद रैकवार पिता रतिराम रैकवार उम्र 31 वर्ष साकिन किष्चन कालोनी, थाना गोपाल गंज, जिला सागर मप्र. को जिला सागर से 6 जनवरी 25 को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में लाया गया है। प्रकरण में सूर्यकात नाग, प्रफुल्ल दोरा पिता बनमाली दोरा उर्फ चुडामणी, जिलेश्वर दोरा उर्फ विकाष दोरा पिता प्रफुल्ल के बैंक खाता में 31 हजार रूपय फिज कराया गया है एवं अन्य खातों की जांच की जा रही है। जप्त सामग्री में 151 किलो गांजा, इनोवा वाहन कमांक ष्टत्र06 त्रङ्क 8111, 39 नग मो.फोन, 7 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के द्वारा दी गई। प्रेस वार्ता में पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, गोल्डी नायक, भरत अग्रवाल, राम किशोर दुबे, ओमकार बानी, दीपक थवाईत, संजय मानिकपुरी के साथ लगभग 20 पत्रकार उपस्थित थे।
गांजा तस्करों के तह तक पहुंच रही सारंगढ़ पुलिस
गांजा के खरीदार और विक्रेता हुए गिरफ्तार
