रायगढ़। जिले में 4 व 5 जनवरी को राज्य स्तरीय सीए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 जनवरी की सुबह सीए अरुण अग्रवाल, सीए दीपक गर्ग, सीए आलोक अग्रवाल, सीए सुनील अग्रवाल और रायगढ़ सीए ब्रांच के अध्यक्ष सीए बी. के. केडिया द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर से आई टीमों का स्वागत किया गया।
उद्घाटन के बाद इंडोर गेम्स की शुरुआत हुई, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चाइनीज चेकर और शतरंज शामिल थे। बॉक्स क्रिकेट में रायगढ़ सीए ब्रांच ने विजेता का खिताब जीता, जो कि गत वर्ष भी विजेता रह चुकी है, जबकि राजनांदगांव की टीम उपविजेता रही। शाम को सीए मानस बंसल और सीए उपेंद्र साहू द्वारा मजेदार खेलों का आयोजन किया गया। इसके बाद वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 25 वर्षों से अधिक समय से पेशे में सेवा देते आ रहे हैं और रायगढ़ ब्रांच के आधार स्तंभ हैं। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण और स्वादिष्ट रात्रिभोज का आयोजन श्रेष्ठ होटल में सीए सुनील अग्रवाल और सीए नितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन, 5 जनवरी को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जहां रायगढ़ के वरिष्ठ सीए संतोष टेबरीवाल, सीए रवि अग्रवाल, सीए विनोद खज़़ाजी और रायगढ़ के सी ए और उनके परिवार उपस्थित रहे और भरपूर एन्जॉय किया। पहले सेमीफाइनल में रायपुर और भिलाई के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रायगढ़ और कोरबा के बीच मैच हुआ। फाइनल मैच में भिलाई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब जीता, जबकि रायगढ़ की टीम उपविजेता रही। भिलाई के सीए हरीश साहू को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए युवा ब्रिगेड सीए गुलशन अग्रवाल, सीए करण अग्रवाल, सीए दीपांशु जैन, सीए सुयोग शर्मा, सीए आयुष अग्रवाल, सीए निखिल अग्रवाल और सीए अमन अग्रवाल ने लगातार काम किया। खेल समिति के अध्यक्ष सीए दीपक गर्ग एवं उपाध्यक सी ए अरुण अग्रवाल ने बताया कि सभी टीमों ने हमारी मेहमाननवाजी का आनंद लिया और उन्होंने रायगढ़ सीए शाखा के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम को एक सिग्नेचर इवेंट बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में सी ए अरुण अग्रवाल ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सीए राहुल अग्रवाल ने दी।
राज्य स्तरीय सीए खेल प्रतियोगिता 2025 सम्पन्न
