रायगढ़. एक युवक मानसिक रूप से परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना मेें लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के डोंगरीपाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोखरबाहल निवासी राजूल नायक पिता शौकीलाल नायक (35 वर्ष) खेती किसानी का काम करता था। ऐसे में विगत कुछ दिनों से उसके खेत में ज्यादा काम होने के कारण कुछ मजदूरों को पहले से रुपए दे दिया था कि वे आकर खेत में काम कर सके, लेकिन कई दिन तक इंतजार के बाद भी श्रमिकों द्वारा खेत में काम करने नहीं आने से वह तनाव में रहने लगा था। इस बीच विगत 17 सितंबर को भी श्रमिकों को बुलाने के लिए गया था, लेकिन कोई नहीं आया, ऐसे में उसने 18 सितंबर को कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे तबीयत बिगडऩे पर परिजनों को बिताया कि उसने जहर सेवन किया है, जिससे उसे बरमकेला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान 19 सितंबर को उपचार के बाद भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और शाम को उसकी तबीयत ज्यादा नाजूक हो गई, जिससे डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में उसे बेहतर उपचार के लिए गुरुवार को रात करीब 8 बजे बालाजी मेट्रो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शुन्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
जहर सेवन कर युवक ने दी जान
