रायगढ़। मामूली विवाद में एक शराबी बेटा ने अपने पिता पर ईट से संघातिक प्रहार कर हत्या कर दिया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लैलूंगा पुलिस ने बताया कि एक जनवरी को ग्राम सोनाजोरी निवासी धोबाराम राउत ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम दिलेश्वर नागवंशी ने उसे सूचना दिया कि उसका पिता रतिराम नागवंशी घर के बरामदे में घायल पड़ा है। जिससे धोबाराम मौके पर पहुंचकर देखा तो रतिराम नागवंशी के सिर, माथे, आंख और कनपटी पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे पूछताछ करने पर दिलेश्वर ने बताया कि उसने ईट से मारपीट किया था।जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि २७ दिसंबर को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल गया था और साली के घर छोड़ आया, ऐसे में ३१ दिसंबर की दोपहर रतिराम नागवंशी ने दिलेश्वर को बेाला कि बच्चों को वापस क्यों नहीं लाया, इसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिससे दिलेश्वर ने गुस्से में आकर ईट से अपने पिता के सिर और चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, साथ ही रात भर घायल अवस्था में पड़े होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में पुलिस ने मृतक के शव का निरीक्षण और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी से सख्त पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त रंग की ईंट को बरामद किया गया। जिससे आरोपी दिलेश्वर नागवंशी को हत्या का अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पिता की हत्या के आरोप में बेटा गिरफ्तार
ईट से मारकर कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
