रायगढ़। जेल परिसर के कांप्लेक्स में गुरुवार को सुबह एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। जिसके शरीर पर चोट के निशान भी पाया गया है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना करते हुए एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र दुर्गा चौक निवासी दिलेश्वरी महंत (४० वर्ष) की जांजगीर जिला के ग्राम कंचीडा निवासी पुनीदास महंत से शादी हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही पुनीदास की मौत हो गई, जिसके बाद दिलेश्वरी महंत रायगढ़ में आकर जेल कांप्लेक्स में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहकर भीक्षावृति कर जीवन यापन करती थी। ऐसे में गुरुवार को सुबह काप्लेक्स के बरामदे में उसकी सदिग्ध हालत में पड़ी लाश को आसपास के दुकानदारों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने जांच में पाया कि मृतिका शराब पीने के आदी थी, साथ ही जिसके साथ रहती थी वह भी शराबी था, ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात में शराब के नशे में दोनों विवाद हुआ होगा, जिससे गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई होगी, हालंाकि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर देर शाम पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच व अलग-अलग तरह से जांच कर रही है ताकि मामले का खुलासा हो सके।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में जुटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मृतिका के साथ रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है साथ ही अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह समान्य मृत्यु है या हत्या, अभी तक पूछताछ में किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है।
जेल काम्प्लेक्स में महिला की मिली संदिग्ध लाश
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
