रायगढ़। शहर के सोनियानगर मोहल्ले में नए साल की पार्टी उस वक्त हिंसक झड़प में तब्दील हो गई जब दो कोरियर डिलीवरी ब्वायों ने अपने ही एक साथी पर चाकू और सर्जिकल ब्लेड से हमला कर दिया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। कोतवाली पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में आज स्काईकिंग कोरियर के संचालक दिलीप कुमार अग्रवाल ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके कोतरारोड़ क्षेत्र के सोनिया नगर में किराए के मकान में रह रहे कोरियर डिलीवरी ब्वाय सचिन प्रधान और सुशील भोई, दोनों निवासी मुरलीपाली, ओडिशा ने अपने साथी कुणाल छड़ीमली पर हमला किया। 01 जनवरी की रात करीब 11:40 बजे सचिन प्रधान ने कोरियर संचालक दिलीप अग्रवाल को फोन पर झगड़े की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दिलीप ने कुणाल को कमरे के अंदर बेहोश और लहूलुहान अवस्था में पाया। कुणाल के सिर पर गंभीर चोटें थीं। घायल को तुरंत जिला अस्पताल रायगढ़ ले जाया गया। जहां से रेफर किए जाने पर परिजनों ने उसे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया है। प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल युवक कुणाल छड़ीमली को अब तक होश नहीं आया है। उसका उपचार आईसीयू वार्ड में जारी है।
चाकू और ब्लेड से हमला
पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक 01 जनवरी की रात किराए के मकान में मटन पकाकर खाए और शराब पीये थे। इसी दौरान कुणाल ने मोबाइल पर मित्र से बात कर सुशील भोई के सिर को पलंग से ठोंक दिया, जिससे झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर सचिन और सुशील ने कमरे में रखे चाकू और सर्जिकल ब्लेड से कुणाल के सिर पर हमला कर दिया।
हत्या के प्रयास में दोनों आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली थाना में घटना को लेकर धारा 109, 3(5)बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दोनों आरोपियों को हत्या के प्रयास के आरोप में आरोपी सचिन प्रधान 27 साल एवं सुशील भोई 26 साल दोनों निवासी मुरलीपाली ओडिसा को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामाग्री जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
नए साल की पार्टी में हिंसक झड़प, चाकू व ब्लेड से युवक पर जानलेवा हमला
युवक की हालत गंभीर, 24घंटे बाद भी नहीं आया होश, उपचार जारी
