रायगढ़। वी क्लब रायगढ़ प्रेरणा ने एरिया आफिसर वी अर्चना मिश्रा डबरा के एरिया मीट मिलाप कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। वहीं इस एरिया मिट मिलाप में रायगढ़ एरिया के पांच क्लब सम्मिलित हुए सारंगढ -1,खरसिया -1,डभरा-1, रायगढ-2 जिसमें वी क्लब प्रेरणा रायगढ से मुख्य अतिथि के रूप में एरिया एडवाइजर नवरत्न और माइक्रो चेयरपर्सन श्वेता शर्मा अतिथि के रूप में आमंत्रित की गई थी जो कि प्रेरणा क्लब के लिए बहुत हर्ष का विषय है प्रेरणा की सभी बहनों ने डबरा एरिया मीट में जाकर बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त किया सभी ने बहुत ही आनंद उठाया कार्यक्रम का एरिया ऑफिसर अर्चना मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था प्रोटोकॉल के तहत सचिव प्रतिवेदन उद्बोधन के बाद गेम मस्ती और बहुत सारे व्यंजनों के साथ कार्यक्रम का समापन करके एरिया ऑफिसर ने सभी वी बहनों को पिन पहनाकर और अतिथियों और पांचो क्लब अध्यक्षों को उपहार से सम्मानित किया सभी भी बहनों ने अंत में एरिया ऑफिसर वी अर्चना मिश्रा को बधाइयां और धन्यवाद दिए। वी क्लब रायगढ़ से वी विभा शर्मा मोना शर्मा पूनम द्विवेदी श्वेता शर्मा सुशील शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।



