जशपुरनगर। जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खुटागांव में निर्दयी बेटे ने अपनी सातैली मॉं की टांगी पासा से वार कर हत्या कर दिया। फरसाबहार पुलिस ने आरोपी मुनेश्वर राम को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 28 दियंबर को धोधे राम उम्र 65 वर्ष निवासी खुटगांव उरांवपारा थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग.) ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पहला शादी ग्राम पेमला से हुआ था जिसके तरफ से एक लडक़ा बच्चा मुनेश्वर राम पैदा हुआ है जो छोटा था दुध पी रहा था उसी समय उसकी पत्नी बच्चे एवं प्रार्थी को छोडक़र भाग गयी दुबारा वापस नहीं आयी, तब यह दुबारा शादी एतवारी बाई से किया। एतवारी बाई के तरफ से दो लडक़ी है दोनो का शादी हो गया है व लडक़ा मुनेश्वर राम का शादी नहीं हुआ है जो घर का काम नहीं करता था, हमेशा से बाहर-बाहर में रहकर काम करता था। मुनेश्वर राम माह सितम्बर 2024 में रायपुर से घर आया और प्रार्थी की पत्नी एतवारी बाई को सौतेली मां (मौसी मां) समझकर पत्नी को एवं साथ ही प्रार्थी को भी वह पसंद नहीं करता था। लडक़ा मुनेश्वर राम माह सितम्बर 2024 से घर पर ही अकेले अलग खाना पीना बनाकर खाता था। 27 दिसंबर के शाम को यह दोनों पति-पत्नी खाना खाये इसका लडक़ा मुनेश्वर अपने से खाना बनाकर खाया, तीनों अलग-अलग अपने अपने बिस्तर में जाकर सो गये। 28 दियसंबर के रात 2.30 बजे लडक़ा मुनेश्वर टांगी के बेठ तरफ से प्रार्थी सिर में धक्का दिया तब यह उठा और बोला ऐसा क्यों कर रहे हो मेरा तबियत ठीक नहीं है, इतने में पत्नी एतवारी बाई वहीं सोई थी, वहां पर गया और टांगी के पासा तरफ से एतवारी बाई को तीन बार सिर, शरीर में मारा, मारते देखकर यह पड़ोस में अपनी बड़ी लडक़ी के घर जाकर उठाकर घटना की बात को बताया तब इसका दमाद इसके घर आये घर पास पहुंचे तो लडक़ा मुनेश्वर टांगी को लेकर घर से रोड़ तरफ भाग रहा था। पत्नी एतवारी बाई घर के दरवाजा पास आंगन में मृत पड़ी थी। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर मौके पर देहाती नालसी धारा सदर कायम कर आरोपी के विरूद्ध धारा 103 बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान वैज्ञानिक अधिकारी की उपस्थिति में निर्देशानुसार मृतिका के शव पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं शव का पी.एम. कराया गया। आरोपी मुनेश्वर राम घटना कारित करने के बाद से फरार था जिसे केछवाकानी ईबनदी के पास से घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ करने के उपरांत मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना घटित करना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त टांगी को नदी किनारे सेंधवार झुड में छिपाकर रखना बताया एवं अपनी मौसी मां का 05 नग टुटा हुआ चुड़ी को कब्र में चढ़ाने के लिए अपने जेब में रखा था को पेश करने पर व घटना के समय पहना कपड़ा जिसमें खून का धब्बा जैसा लगा था एवं हत्या करने में प्रयुक्त टांगी को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। आरोपी मुनेश्वर राम पिता धोधे राम उम्र 40 वर्ष निवासी खुटगांव उरांवपारा थाना फरसाबहार जिला जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 28.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, सुरजन राम पोर्ते, प्र.आर. 279, आर. 545 निरज तिर्की, आर. 56 केश्वर राम भगत, आर. 464 सरोज, महिला आर.777 पुष्पा पैंकरा एवं सैनिक 282 शिवनन्दन साय का महत्वपूर्ण योगदान है।
सौतीली मां का टांगी से वार कर हत्या
आरोपी मुनेश्वर राम चंद घंटे के भीतर हुआ गिरफ्तार
