पत्थलगांव। शनिवार दोपहर पत्थलगांव क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज़ अंधड़ और गरज के साथ हुई बारिश के दौरान बालाझर डेम में घूमने गए तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। घायलों की पहचान आलोक, सुखी और दिनेश तमता के मुड़ापारा निवासी के रूप में हुई है। तीनों बालाझर डेम में सैर के लिए गए थे। मौसम बिगड़ता देख वे बारिश के पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागे और एक चट्टान के पास पेड़ की आड़ में जाकर बैठ गए। इसी दौरान अचानक गाज गिरने से तीनों झुलस गए।झुलसने के बाद तीनों काफी देर तक घटना स्थल पर मूर्छित पड़े रहे, जब उन्हें होश आया तो परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।ज्ञात हो कि यह क्षेत्र आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के लिए संवेदनशील माना जाता है और हर साल यहां कई हादसे सामने आते हैं। प्रशासन ने नागरिकों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है।
आकाशीय बिजली के चपेट में तीन घायल

By
lochan Gupta
