रायगढ़। देश की आजादी में विधि स्नातकों और ज्ञाताओं का महत्वपूर्ण हाथ रहा है। हिटलर शाही अंग्रेजी हुकूमतों की गुलामी के दरमियान अपनी शैक्षणिक क्षमताओं के तहत भारतीय अधिवक्ताओं ने यह बता दिया कि अनावश्यक रूप से हिंदुस्तान की जनता को गुलाम नहीं बना कर रखा जा सकता है,कुछ संवाद कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के अधिवक्ताओं की बैठक स्थल जो कि जिला न्यायालय परिसर के कक्ष में रायगढ़ और जिला सहित देश की राजनीति और विकास की चर्चाएं हुई।
आजाद भारत सरकार के पहले राष्ट्रपति,पहले प्रधानमंत्री, पहले गृह मंत्री, सहित आधे से ज्यादा केंद्रीय सरकार के सदस्य विधि स्नातकों और विधि ज्ञाताओं से परिपूर्ण रही,चुंकि रायगढ़ जिला मुख्यालय है तो ऐसी स्थिति रायगढ़ विधानसभा सहित रायगढ़ जिले के विकास, राजनीति, सामाजिक, आर्थिक और भौतिक रूप से अधिवक्ताओं के मध्य बेशक रूप से इसकी रूपरेखा बनती है। कुछ संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अनिल चीकू वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिला अधिवक्ताओं और ज्यादातर अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर रायगढ़ जिला बार एसोसिएशन कक्ष, महिला अधिवक्ता बैठक कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष और टाइपिस्ट भाईयों से मिलकर आने वाले समय के लिए कैसा रायगढ़ की चर्चा की गई जिसमें व्यक्तिगत तौर में अधिवक्ताओं ने अपने रायगढ़ और जिले के लिए अपने दिल से एवं मानस पटल से बेहतर और अनेक प्रकार की संभावनाएं व योजनाओं को साझा भी किया।
प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री अनिल अग्रवाल(चीकू) ने बताया कि कुछ संवाद के तहत आदरणीय अधिवक्ताओं से हुई इस चर्चा में बहुत सारी जानकारियां साझा हुई निश्चित तौर पर माननीय अधिवक्ताओं ने जो भी योजनाएं और जानकारियां साझा की इससे निश्चित तौर पर जिला मुख्यालय रायगढ़ विधानसभा सहित जिले के नागरिकों को इस जानकारी में बनी योजनाओं से बेशक लाभ होगा।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं से लेकर नए अधिवक्ताओं से मिले- अनिल चीकू
रायगढ़ जिला मुख्यालय के अधिवक्ता कक्षा में हुआ कुछ संवाद
