रायगढ़। शहर के जूटमिल क्षेत्र स्थित बजरंग पारा अटल आवास में लिव इन में रह रहे प्रेमी जोड़े के बीच आपसी विवाद जब बड़े कलह में बदल गया तब आक्रोश में आकर प्रेमी जोड़े ने अपने ही घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बजरंग पारा अटल आवास में रहने वाले प्रेमी जोड़े के बीच शुक्रवार की दोपहर दो बजे के आसपास किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उन्होंने अपने ही घर को आगे के हवाले कर दिया। जिससे घर में रखा टीवी, फ्रीज, कूलर, राशन के अलावा घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। अटल आवास के तीसरे फ्लोर में अचानक आग लगने की घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई।
आगजनी की यह घटना विकराल रूप ले पाती उससे पहले ही पड़ोसियों ने फायर बिग्रेड की टीम को सूचना देते हुए स्वयं आग बुझाने में जुट गए और तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह आग पर काबू पा लिया गया, परंतु तब तक आगजनी की इस घटना में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जा रहा है कि बजरंग पारा अटल आवास में पूनम सिदार और सुरेन्द्र राजपूत दोनों लिव इन में रह रहे थे और आज सुबह किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और उन्होंने अपने ही घर में आग लगाने के बाद से फरार हो गए हैं।
आपसी कलह में प्रेमी जोडे ने अपने ही घर में लगाई आग
घटना के बाद मौके से हुए फरार
