बिलाइगढ़। ब्लॉक अंतर्गत संकुल जमगहन मे शामि स्कूल थरकपुर में पदस्थ शिक्षक अशोक कुमार रजक का आकस्मिक निधन हो गया। मिडिल स्कूल ठरकपुर में पदस्थ शिक्षक अशोक रजक खेलकूद के साथ-साथ विषय पर गहरी पकड़ रखने वाले शिक्षक थे पिछले 1 वर्ष से उनका तबीयत कुछ खराब चल रहा था लगभग लगभग 37 वर्षीय शिक्षक अपने मिलनसार व्यक्तित्व और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे उनके देहावसान होने पर शैक्षिक संकुल जमगहन के सभी स्कूलों में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। जिस में संकुल जमगहन अंतर्गत सभी प्राइमरी,मिडिल एवं हाई स्कूलों में शोकसभा का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 35 शिक्षक, 600 से ऊपर विद्यार्थियों ने स्वर्गीय अशोक कुमार रजक को श्रद्धांजलि दी। इस इस अवसर पर मिडिल स्कूल प्रधान पाठक श्री कामता प्रसाद साहू संकुल प्राचार्य ऐस् डी मानिकपुरी और. प्रधान पाठक श्री पंकज कुमार दुबे ने बताया कि – मिलनसार व्यक्तित्व और कर्तव्य परायण शिक्षक के रूप में उनको हमेशा याद किया जाएगा बहुत ही कम उम्र में इस तरह की घटना से पूरा संकुल परिवार के साथ विकास खंड बिलाईगढ़शिक्षा विभाग दुखी है हम सब की शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हैं। संकुल के सभी स्कूलों में शोकसभा का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू,एबीईओ दिव्यप्रकाश सोनी एबीईओ भोई सर समस्त शंकुल समन्वयक के साथ संकुल जमगहन के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
संकुल जमगहन के सभी स्कूलों मे शोकसभा का आयोजन

By
lochan Gupta
