सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के निर्देश, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप.निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में 1 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर साइबर सेल और एवं थाना भटगांव की संयुक्त टीम को साथ लेकर ग्राम भरतपुर में रेड कार्यवाही कर अलग-अलग मामलों में 2 सटोरिया को किया गिरफ्तार किया, ग्राम भरतपुर में एंड्राइड मोबाइल से व्हाट्स एप के माध्यम से पैसा लेकर रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खेला रहा है की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी हर प्रसाद रात्रे पिता लोकनाथ रात्रे उम्र 34 वर्ष ग्राम भरतपुर थाना बिलाईगढ़ के कब्जे से 1 नग एंड्राइड मोबाइल, कीमती 5000 ? एवं नगदी रकम 1550 ? व आरोपी कमलकांति पुरेना पिता सीताराम पूरेना उम्र 32 वर्ष ग्राम भरतपुर के कब्जे से एक पुरानी इस्तेमाली मोबाइल कीमती ?3000 तथा नगदी रकम 1050 रुपए को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्यवाही किया । ग्राम दुमहानी में रेड कार्यवाही कर, आरोपी से अवैध रूप से देसी प्लेन शराब को बिक्री करने हेतु रखें रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी त्रिलोक चंद बंजारे पिता अमर सिंह उम्र 23 वर्ष ग्राम दुम्हनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ के कब्जे से कब्जे से 7.200 लीटर कीमती 3600 को मुताबिक जाती पत्रक के समक्ष गवाह के जब तक आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आब. एक्ट के तहत गिरफ्तार का मान.न्यायालय पेश किया गया जिसे मा,न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर उपजेल सारंगढ़ भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में स्ढ्ढ शिव कुमार धारी एएसआई अंजन सिंह कंवर एएसआई विमला मनहर प्रधान आर निशांत दुबे प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पटेल आरक्षक प्रत्येन बर्मन हेमंत जाटवार तथा साइबर सेल टीम तथा थाना भटगांव टीम, एवं समस्त थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा।
पुलिस की छापामार कार्यवाही, 2 सटोरिया 1 शराब कोचिया गिरफ्तार
