सारंगढ़। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छग के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देश एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट टी के एस परिहार, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सरिता पांडे, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सी एल चंद्राकर के मार्गदर्शन में छग के ट्रेनर्स का 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बनारस अयोध्या प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय एकता व स्वच्छता थीम को लेकर किया गया। जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से ट्रेनर शंकर लाल साहू, पूनम सिंह साहू, दीपक कुमार पांडेय एवं समयलाल काठे ने भाग लिया। जिसमें प्रथम दिवस रतनपुर में महामाया देवी का दर्शन पश्चात वाराणसी पहुँचकर विश्वनाथ महादेव, अन्नपूर्णा देवी मंदिर, काल भैरव, संकट मोचन, हनुमान मंदिर, त्रिदेव मंदिर एवं मां दुर्गा का दर्शन कर गंगा नदी के तट पर गंगा आरती में सभी ट्रेनर्स सम्मिलित हुए। तीसरा दिवस प्रात: समय गंगा नदी के दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे बनारस के स्काउट पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला एवं इस अभियान की सभी तीर्थ यात्रियों ने प्रशंसा की। इसके बाद नौकायन कर गंगा स्नान किया गया। तत्पश्चात सभी स्काउट एवं गाइड्स प्रशिक्षण हाल मे एकत्रित होकर माइक्रो टीचिंग राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि डॉ मन्नू यादव एवं श्री पाठक की विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस दौरान पूनम सिंह साहू एवं जगदीश साहू द्वारा अपनी लिखित पुस्तक राज्य मुख्य आयुक्त को भेंट किया गया। चौथे दिवस अयोध्या में श्री राम लला का दर्शन पश्चात हनुमानगढ़ी में भक्त हनुमान जी का दर्शन किये।तत्पश्चात दूसरे दिवस प्रात: काल सरयू नदी में स्नान कर नौकायान का आनंद लिया गया। वापसी दौरान विंध्यवासिनी देवी का दर्शन कर मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सीमा साहू, मृत्युंजय शुक्ला आदि का सहयोग रहा। इस प्रशिक्षण अध्ययन यात्रा हेतु जिला शिक्षाधिकारी एसएन भगत, श्रीमती सोमा ठाकुर, जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक, जिला संगठन आयुक्त स्काउट लिंगराज पटेल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड कल्पना भोई, जिला संगठन आयुक्त गाइड धात्री नायक, भागवत प्रसाद साहू, तीनों विकासखंड के सचिव राजा राम साहू, देव देवांगन,ओम प्रकाश चौहान के साथ ही स्काउटर और गाइडर रूखमन सिंह सरदार, कमलेश साहू आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।