रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा लिये जाने के निर्णय का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन लगातार इस पक्ष में रहा है कि पांचवी और आठवीं में बोर्ड परीक्षा लिया जाए इससे छात्रों की उपस्थिति, पालकों की दृढ़ता शिक्षकों का समर्पण व शैक्षिक स्तर में सुधार के साथ साथ प्रदेश के शिक्षा व्यवस्था में कसावट आएगी।
एसोसिएशन ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन शिक्षा सचिव विकासशील, शिक्षा सचिव गौरव द्विवेदी जी सहित डॉ आलोक शुक्ला जी से पांचवी आठवीं की परीक्षा को बोर्ड परीक्षा लिए जाने का सुझाव दिया था। तत्कालीन डीपीआई एस प्रकाश, जितेंद्र शुक्ला व जैन जी को बोर्ड परीक्षा लिए जाने का सुझाव दिया गया था। अब 5 वी, 8 वी में बोर्ड परीक्षा लिए जाने हेतु शासन ने पहल करते हुए निर्णय लिया है इससे शिक्षकों के अध्यापन में पैनापन, छात्रों में विषय की गहरी सोच व ज्ञान एवं शिक्षा के स्तर में सुधार होगा साथ ही पालक भी शासकीय संस्थाओं की ओर उन्मुख होंगे, ड्रॉप आउट बच्चों की समस्या कम होगी, इससे आने वाले समय मे 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट में भी सुधार होगा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश संयोजक वाजिद खान, प्रदेश, उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, महासचिव हेमेंद्र साहसी, जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला जिला सचिव संतोष जायसवाल,मीडिया प्रभारी कृष्णेंदु आइच,निरंकार श्रीवास्तव,पंकज बाजपेई,ललित नरेटी, हेमंत श्रीवास्तव,दशरथ उइके,रामदयाल आंचले राजेंद्र खुड़श्याम डुमेंद्र साह, प्रकाश चौधरी,भोला प्रसाद ठाकुर, गोरखनाथ ध्रुव,बोधन साहू,धर्मराज कोरेटी,खम्मन नेताम,सत्यनारायण नायक अनूप पुरबिया आदि पदाधिकारियो ने कहा है कि वर्तमान में शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी जी व डीपीआई सुश्री दिव्या मिश्रा मैडम के बैठक में भी एसोसिएशन ने लिखित सुझाव दिया था।पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा लिए जाने की निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सुझाव को सरकार व शिक्षा विभाग ने स्वीकार किए जाने पूरे शिक्षक समुदाय की ओर से विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मुख्यमंत्री साय द्वारा 5 वी, 8 वी बोर्ड परीक्षा लेने के निर्णय का स्वागत…
एसोसिएशन ने पूर्व में ही बोर्ड परीक्षा लेने का सुझाव दिया था
