रायपुर। साय सरकार ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय को बनाया है। वहीं अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब बनाए गए हैं। लता उसेंडी को बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है।
इसके अलावा मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची को मध्य क्षेत्र का उपाध्यक्ष, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। माना जा रहा है कि अन्य नियुक्तियों को लेकर भी आदेश शुक्रवार शाम तक जारी हो सकते हैं।
लता को प्राधिकरण की कुर्सी से करना पड़ेगा संतोष
बीजेपी की पिछली सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकीं लता उसेंडी को मंत्री बनाए जाने की चर्चा रही, लेकिन उसेंडी को प्राधिकरण में मिली कुर्सी से ही संतोष करना होगा। जब प्रदेश में सरकार नहीं थी, तब भी उसेंडी संगठन में बड़े पदों पर रही हैं। हाल ही में ओडिशा में प्रभार मिल चुका है। बस्तर में भाजपा की महिला नेता के तौर पर इकलौता चेहरा हैं। इस वजह से बस्तर क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण में इन्हें जिम्मेदारी दी गई है।
गोमती सरगुजा और लता बनीं बस्तर विकास-प्राधिकरण की उपाध्यक्ष
खुशवंत अनुसूचित जाति और चंद्राकर बने पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
