दूसरे पर शुभम देव तो तीसरे पर श्रेयांश पतेरिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (ष्टत्रक्कस्ष्ट) ने बुधवार रात राज्य सेवा (क्कष्टस्) परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2022 में रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा-2022 में रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। इनके अलावा ष्ठस्क्क पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है। ष्टत्रक्कस्ष्ट की आधिकारिक वेबसाइट श्चह्यष्.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ और यहां नीचे भी पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।