रायगढ़। कोतरा रोड के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से राहगिरों को शरबत पिलाकर सेवा की गई। श्री दुर्गा मां अमृतवाणी सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा यह सेवा दी गई। अक्षय तृतीय से यह कार्यक्रम आरम्भ किया गया है।
मान्यता है कि अक्षय तृतीया के इस पावन दिवस पर श्री छत्रसाल जी महाराज ने महामति श्री प्राणनाथ जी ने पन्ना के चोपड़ा मंदिर में लाकर पूर्ण ब्रह्म गाकर आरती करी थी। इसी उपलक्ष्य पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर, कोतरा रोड, में भी सुंदर साथ की भारी भीड़ हुई और श्रद्धालुओं ने मंदिर मे पूर्ण ब्रह्म गाकर आरती की।
नूतन मंदिर निर्माण के अतिरिक्त मंदिर में सिलाई सीखने का शिविर चलाया गया है, जिसमें लगभग 100 महिलाएं और बच्चियां लाभ उठा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा सेवा के विभिन्न कार्य मंदिर में करने के लिए भक्तजन तत्पर रहते हैं। मंदिर में हर रविवार के तीसरे हफ्ते, भोजन और जल की सेवा की जाती है। कोई भी अपने घर में खुशी का माहौल पर मात्र 3100 रुपए में यह सेवा लिखा सकता है।
रायगढ़ के प्रणामी मंदिर में शरबत पिलाकर की गई सेवा
