रायगढ़। जिला मुख्यालय में धर्मातरण का एक और मामला सामने आया है। हिंदु संगठन के सदस्यों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे दर्जन से भी अधिक लोगों को पकडक़र आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल क्षेत्र में अंतर्गत आने वाले मि_ुमुडा मोहल्ले के स्थित संतोष चौहान के मकान में आज सुबह प्रार्थना सभा की जानकारी हिंदु संगठन के पदाधिकारियों को लगी तब वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फिर नारेबाजी करते हुए पुलिस का इस मामले से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ कुछ सामानों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिंदु संगठन के नेता व एबीवीपी के पदाधिकारी अंशु टूटेजा ने बताया कि बीते कई महीनों से हमे सूचना मिल रही कि यहां प्रार्थना के बहाने धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस सूचना पर उनके द्वारा लगातार रेकी की जा रही थी। इसी बीच आज सुबह जानकारी मिली कि मि_ुमुडा के संतोष चौहान के मकान में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित होकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनकी टीम जब यहां पहुंची तब उन्होंने सुना कि सडक तक आवाज आ रही थी और लोगों को प्रभु ऐश के ताकतों के बारे में बताया जा रहा था। इतना ही नही उनके द्वारा लोगों से यह भी कहा जा रहा था कि हिंदु देवी देवताओं में अब ताकत नही बची है आप लोग हमारे साथ जुडिय़े आप सभी के दुख तकलीफ दूर होगी।
अंशु टूटेजा ने बताया कि इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और जब वे अंदर पहुंचे तो वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि वे बस चार लोग है जब वे अंदर पहुंचे तो देखा कि 15 से 20 महिलाएं प्रार्थना कर रही थी। काफी तादाद में वहां से सामान बरामद किया गया है। हम चाहते हैं जो भी धर्मातरण करवाता है उसके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि जांच के लिये मि_मुडा पुलिस टीम पहुंची है। जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जा जाएगी।
कोर्ट ने आरोपियों को भेजा जेल
एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने बताया कि धर्मांतरण मामले में एक ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों में संतोष सिंह चौहान, उसकी पत्नी सुषमा सिंह, बहू दयामति और बेटी तृप्ती सिंह का नाम शामिल हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
धर्मांतरण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं -उमेश
जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार बदल गई
धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने धर्मांतरण करने में शामिल लोगों को दो टूक कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार बदल चुकी है और विष्णु देव साय सरकार आ गई है जो किसी भी कीमत पर धर्मांतरण को स्वीकार नहीं करेगी। भारतीय न्याय संहिता के तहत भी धर्मांतरण को संज्ञेय अपराध माना गया है और कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए। युवा भाजपा नेता ने कहा धर्मांतरण संवेदनशील मुद्दा है भाजपा इस मुद्दे को सख्ती से निपटना जानती है। धर्मांतरण में शामिल लोग समय रहते चेत जाए अन्यथा इसका दुष्परिणाम झेलने तैयार रहे। शिक्षा और स्वास्थ्य की आड़ में प्रार्थना सभा कर धर्मांतरण किया जा रहा है। बटेंगे तो कटेंगे बयान को दोहराते हुए कहा हिंदुत्व को कमजोर करने के लिए ईसाई मिशनरियां धर्मांतरण पर मिशन की तरह कार्य कर रही है भोले भाले हिंदू धर्म से जुड़े लोगो को चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा का प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा। भाजपा यह गैर कानूनी कार्य स्वीकार्य नहीं करेगी। बढ़ते धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता जताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा आस पास धर्मांतरण से जुड़े संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल सूचित करे जिससे धर्मांतरण की गतिविधियों पर कानून सम्मत रोक लगाई जा सके।