रायगढ़। बीती रात दो हाईवा के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में रेत लोड हाईवा चालक की मौत हो गई वहीं दूसरे डस्ट लोड हाईवा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार चौहान ने खरसिया थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि देवेन्द्र अग्रवाल के शक्ति ट्रेड नामक फर्म में वह मुंशी का काम करता है। फर्म का हाईवा क्रमांक सीजी 13 13 बीई 5975 को चालक सोनु कुमार यादव चलाता था। कल शाम 6 बजे के आसपास डभरा की तरफ से रेती लेकर सोनु रायगढ़ की तरफ आने के लिये निकला था। इस दरम्यान रात करीब 10 बजे के आसपास जब हाईवा चालक सोनु यादव कुनकुनी रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे वाहन क्रमांक सीजी 11 बीडी 7126 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हाईवा को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में चालक सोनु यादव गाड़ी के अंदर ही दब कर फंस गया और अधिक चोट लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरा हाईवा का चालक शारदा एनर्जी एण्ड मिनलर्स लिमिटेट एसकेएस पावर प्लांट से वाहन में डस्ट लोड कर जेठा जाने के लिये निकला था, इसी बीच यह घटना घटित हो गई। जिसमें चालक कुमार सिंह को भी चोट आई है। घायल चालक को खरसिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। बहरहाल शक्ति ट्रेड के मुंशी मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट के बाद खरसिया पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 112, 183, 106 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दो हाइवा में भिड़ंत, एक चालक की मौत, दूसरा घायल
देर रात एनएच-४९ पर कुनकुनी ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
