रायगढ़। लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन के सदस्यों ने अध्यक्ष पुरंजन पटेल के विशेष मार्गदर्शन में बूढी माई दिव्यांग अनाथ आश्रम कोसमनारा में 30 दिव्यांग अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी अभिनव उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक व उनकी धर्मपत्नी, श्रीनाथ त्रिपाठी टी आई कोतरा रोड एवं उनके थाना स्टाफ शामिल हुए थे।वहीं कार्यक्रम में डीएसपी अविनाश उपाध्याय ने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब मिडटाउन के सम्माननीय सदस्यों के साथ मिलकर आज माँ बूढ़ी माई संस्था में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 30 ऐसे बच्चे जिनका कोई भी सहारा नहीं है। गाँव की एक बहन संतोषी यादव ने उन सभी दिव्यांग, नि:शक्त और बेसहारा बच्चों की ताक़त बनने का फ़ैसला लिया है जो मेरी नजऱ में उन्हें देवतुल्य बनाता है। अगर आप 100 रुपए कमाते हैं तो 5 रुपए चैरिटी करना आसान है। लेकिन अगर स्वयं आपके पास कुछ नहीं है फिर भी करुणा वश ऐसे प्राणियों की जि़म्मेदारी उठाएँ जिनका और कोई नहीं है। वाक़ई में आपको देवतुल्य बनाता है। बहन संतोषी की इस महान मंशा को मेरा नमन है। ऐसे दिव्य बच्चों के साथ दिवाली मनाकर हमारी दिवाली सफल हुई। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, लॉयन राजेश अग्रवाल बब्बल, लॉयन शिव शंकर अग्रवाल लॉयन गोपाल बापोडिया, लॉयन मनोज कुमार अग्रवाल, मुन्नू लॉयन बंटी चौधरी सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।