रायगढ़। जिले में पिछले दिनों हुई तेज बारिश से छाल-एडू रोड को जोडऩे वाली सडक़ बह गई। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे करीब 3-4 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं।
दरअसल, 2 जुलाई की रात में ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। छाल इलाके में भी तेज बारिश के कारण आसपास के खेतों में पानी भर गया। अगले दिन 3 जुलाई को पुसल्दा से चितापाली गांव की ओर जाने वाली सडक़ बारिश के पानी में बह गई। बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री योजना के तहत करीब 8-10 साल पहले इस रोड का निर्माण हुआ था।
यह सडक़ छाल-एडू मुख्य मार्ग से चितापाली, बेहरामुड़ा, कटईपाली और आसपास के गांव को जोड़ती थी, लेकिन अब इसके टूटने के बाद बाइक सवारों को करीब 10 किमी का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं पैदल और साइकिल से आने-जाने वाले लोग खेत के रास्ते से गुजर रहे हैं।
एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाएगी
ग्रामीणों ने बताया कि, अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है, तो अब एंबुलेंस तक वहां नहीं पहुंच पाएगी। ग्रामीणों ने बहे हुए रास्ते के बगल से रोड को व्यस्थित करने की कोशिश की, लेकिन परेशानी अब भी बनी हुई है।
अधिकारियों को दे चुके जानकारी
पुसल्दा गांव के उपसरपंच केशव राठिया ने बताया कि, तेज बारिश की वजह से यह रास्ता बह गया। हर दिन चितापाली, बेहरामुड़ा की ओर से ग्रामीण छाल और एडू की ओर आते हैं, लेकिन अब लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक सडक़ का सुधार नहीं हो सका है।
लगातार बारिश में बही सडक़, छाल मेन रोड से टूटा संपर्क
आने-जाने में बढ़ी परेशानी, अब तक नहीं बन सकी सडक़
