रायगढ़। रेलवे स्टेशन के सामने विगत लंबे समय से स्थित मजार को हटाने के लिए काफी पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस थी, ऐसे में आज रेलवे अधिकारियों ने समाज के लोगों से बात कर उसे तत्काल विस्थापित करने कहा है, जिससे उसके लिए निगम के नाला के पास बनाने की तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है, जिसके तहत स्टेशन के दिवारों को राजा महल के तर्ज पर बनाया जा रहा है तो वहीं बाहर में रन एण्ड गो के लिए चौड़ी सडक़ का भी निर्माण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। ऐसे में स्टेशन के सामने विगत 50 वर्षों से एक मजार बना हुआ है, जो सडक़ निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहा है, इसको लेकर रेलवे विभाग द्वारा विगत लंबे समय से नोटिस जारी किया जा रहा था ताकि उसे यहां से हटाया जा सके, लेकिन समाज के लोगों द्वारा उसे हटाने में दिल चस्पी नहीं ले रहे थे, ऐसे में अब सडक़ बनने का काम शुरू होने के बाद गुरुवार को रेलवे अधिकारियों व मजार से संबंधित लोगों से उसे हटाने के लिए कहा गया, इससे समाज के लोगों का कहना था कि यह मजार काफी पुराना है अगर इसे हटाया जाता है तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगा, ऐसे में इसे हटाने से पहले इसके लिए जगह दिया जाए, ताकि इसका स्थापना हो सके।
जिसके बाद रेलवे विभाग द्वारा पैठू डबरी नाला के पास स्थल चिन्हित किया गया, जिसके बाद उक्त मजार में तोडफ़ोड का काम शुरू हुआ। साथ ही उक्त मजार को अब समाज के लोगों द्वारा ही निर्माण कराया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के सामने मजार को विस्थापित की तैयारी शुरू
रेलवे स्टेशन के सामने मजार को विस्थापित की तैयारी शुरू



