महापल्ली। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम कुकुर्दा में 16 नवंबर 2024 शनिवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. पी.एल. पटेल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर के. के. गुप्ता के नेतृत्व में प्रात: 8:30 बजे से एन एस एस गीत, स्वच्छता एवं नशा मुक्ति से संबंधित नारे लगाते हुए जनजागरुकता रैली निकाली गई। परियोजना कार्य- तत्पश्चात परियोजना कार्य के अंतर्गत ग्राम कुकुर्दा एवं आश्रित ग्राम धरमपुर के स्कूल परिसर की सफाई, गांव में सभी गलियों की सफाई, नलकूप के आसपास की सफाई, तालाब के पछरी की सफाई एवं शिव मंदिर प्रांगण की साफ सफाई किया गया।
बौद्धिक चर्चा का आयोजन- भोजन पश्चात ग्राम कुकुर्दा के बीच बस्ती में बौद्धिक चर्चा नशा मुक्त समाज के लिए युवा का शुभारंभ मुख्य वक्ता श्री भोजराम पटेल, कार्यक्रम संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.एल. पटेल ग्राम, पंचायत कुकुर्दा के सरपंच मोहित राम राठिया, उप सरपंच ललाट गुप्ता एवं अन्य अतिथियों द्वारा युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का एनएसएस बैच एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता श्री भोजराम पटेल जी को रासेयो इकाई द्वारा अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति की गई।
इन्होंने दिया उद्बोधन- सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के. के. गुप्ता द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के थीम नशा मुक्त समाज के लिए युवा के बारे में बताया। डिग्री कॉलेज रासेयो इकाई के स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे ने युवाओं को नशा मुक्त समाज बनाने के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.एल. पटेल ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए नशा उन्मूलन कार्यक्रम में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को बताया। मुख्य वक्ता भोजराम पटेल जिला संगठक (रासेयो) ने अपने उद्बोधन में युवाओं की तारीफ करते हुए उन्हें समाज परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने वाला बताया साथ ही रासेयो में जुडऩे वाले स्वयंसेवकों को गौरवशाली कहा नशा के खिलाफ बोलते हुए भोजराम पटेल ने कहा की नशा एक ऐसी बुराई है जो घर परिवार को तबाह कर देती है इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक पतन होता है इसलिए नशा से हर व्यक्ति को दूर रहना चाहिए नशा को दूर करने के लिए सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की है।
बटमूल कॉलेज के एनएसएस इकाई का दिवा शिविर का हुआ आयोजन
गोद ग्राम कुकुर्दा में नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर हुआ परिचर्चा, गोद ग्राम कुकुर्दा में नशा मुक्त समाज के लिए युवा थीम पर हुआ परिचर्चा, श्री भोजराम पटेल एनएसएस जिला संगठक रहे मुख्य वक्ता
