रायगढ़। वन मंडल रायगढ़ के तमनार रेंज में बीती रात 11केवी करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने एक साथ तीन हाथी की मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के जंगलों में इन दिनों 158 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। धरमजयगढ़ वन मंडल में जहां 80 हाथी मौजूद है वहीं रायगढ़ वन मंडल में भी 78 हाथी दो दलों में घरघोड़ा रेंज में ही विचरण कर रहे हैं। हाथियों के द्वारा अलग-अलग जगहों में ग्रामीणों की फसलों को भी लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बीती रात तमनार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बकचबा बीट के चुहकीमार में स्थित वन विभाग के नर्सरी में 11केवी करंट प्रवाहित तार जो कि काफी नीचे से होकर गुजरा था उसके संपर्क में आ जाने से एक नर हाथी, एक मादा हाथी के अलावा एक हाथी शावक की मौत हो गई है।
करंट से लगातार हो रही हाथियों की मौत
यह कोई पहला अवसर नही है कि करंट की चपेट में आकर हाथी की मौत की घटना सामने आई है। इससे पहले भी रायगढ़ एवं धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में अवैध रूप से वन्य प्राणियों के लिये बिछाये गए तारों के अलावा फसलों को बचाने के लिये लगाये गए विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर हाथियों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी है। इस मामले में रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने बताया कि करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है। इस क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए हाथी प्रभावित इलाकों में लगातार मुनादी कराते हुए लोगों को सावधान किया जा रहा है।
पहली बार एक साथ तीन हाथी की मौत
रायगढ़ जिले में पहली बार एक साथ तीन हाथी की मौत करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से वन विभाग में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है। आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शुरूआती जांच में विभाग को पता चला है कि 11केवी तार के संपर्क आने से ही तीनों हाथियों की मौत हुई है।
विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
इस संबंध में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण समिति के ब्लाक अध्यक्ष सोमदेव मिश्रा ने बताया कि वन विभाग के नर्सरी में करंट की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हुई है। वे इसका दोषी विद्युत विभाग को मानते हैं चूंकि नर्सरी के अंदर विद्युत तार बहुत नीचे से गया हुआ था जिसे सुधारने का कभी भी प्रयास नही किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप आज यह गंभीर घटना घटित हुई है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
घरघोड़ा वन परिक्षेत्र से लगा के तमनार वन परिक्षेत्र के कचकोबा बीच में तीन हाथियों की मौत होने के कारण गांव ग्राम पंचायत अमलीडीह वह आसपास की लाइन बिजली विभाग ने काट दी है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया है। अमलडीह के आक्रोषित ग्रामीणों ने बीच सडक़ में चक्का जाम कर दिया है, चक्का जाम कि वजह से सडक के जाम स्थल के दोनों तरफ गाडिय़ों कि लम्बी कतार लग गई है।
करंट की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत
वन विभाग के नर्सरी में मिला तीनों का शव, विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी
