जांजगीर-चांपा। जिले में एक महिला ने अपने पति सहित तीन लोगों की हत्या कर दी। महिला अपने पति के शराब पीने की लत और गाली-गलौज से बेहद परेशान थी। इसके चलते उसने सभी लोगों को शराब में जहर मिलाकर दे दिया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार को आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, अकलतरा थाना अंतर्गत ग्राम परसाहीबाना निवासी संतकुमार सांडे (42), उसका भाई संजय सांडे (33) और दोस्त जितेंद्र सोनकर (35) बीते चार सितंबर की सुबह करीब आठ बजे तालाब में मछली पकडऩे के लिए गए थे। वहां से फिर तीनों अपने-अपने घर लौट गए। संतकुमार घर पहुंचा तो पत्नी जयंती ने उसे शराब पीने के लिए दी। आरोप है कि जयंती ने अपने पति संतकुमार को शराब में जहर मिलाकर दे दिया। वो इसे पी ही रहा था कि इसी बीच संजय और जितेंद्र भी वहां पहुंच गए। फिर तीनों साथ बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर में उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने संतकुमार और संजय को मृत घोषित कर दिया। वहीं जितेंद्र की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया। हालांकि, बिलासपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। इधर, तीन लोगों की शराब से मौत की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। मौका मुआयना कर उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मौके पर एफएसएल टीम को भेजा गया। पुलिस को संत कुमार की पत्नी जयंती पर शक था। उसके कॉल डिटेल्स की जांच की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस को पता चला कि ठडग़ाबहरा (बलौदा) निवासीे प्रेम सागर रत्नाकर से जयंती लंबी बातचीत करती थी। मृतक संतकुमार को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था। इसलिए, वो उसके साथ मारपीट भी करता था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि आरोपी प्रेम सागर, जयंती के दूर का मामा लगता है। जयंती अपने पति संतकुमार की मारपीट, गाली-गलौज और शराब पीने की लत से बेहद परेशान थी। इस पर प्रेम सागर के साथ मिलकर उसने हत्या की साजिश रची। जयंती ने अपने प्रेमी प्रेमसागर के साथ मिलकर देसी शराब में जहर मिला दी और उक्त जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर की मृत्यु हो गई। उक्त प्रकरण में आरोपी जयंती सांडे (44) निवासी परसाहीबाना थाना अकलतरा एवं प्रेमसागर रत्नाकर (47) निवासी ठडग़ाबहरा थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
शराब में जहर मिलाकर पति सहित तीन लोगों की हत्या के मामले में पत्नी एवं प्रेमी गिरफ्तार
पति के शराब पीने की लत और गाली-गलौज से परेशान थी महिला, अकलतरा क्षेत्र का मामला
