रायगढ़। रेलवे स्टेशन में यात्रियों के लिए उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय तो बनाया गया है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है, ऐसे में इन दिनों जिले में पड़ रही तेज गर्मी व उमस के चलते यात्रियों को प्रतिक्षालय में बैठना मुश्किल हो जा रहा है, हालांकि यहां डक कूलर भी लगाया गया है, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में अभी तक चालू नहीं हो पाया है। जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन को कहने को तो ए-गे्रड स्टेशन कहा जाता है, लेकिन यहां सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। जिससे बरसात होते ही प्लेटफार्म पर बैठने की जगह नहीं मिलती, वहीं बारिश बंद होने के बाद प्रतिक्षालय में गर्मी व उसम के चलते यात्री बैठ नही पाते, जिसके चलते इधर-उधर घुमकर अपने ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं पूर्व में रेलवे प्रशासन द्वारा उच्च श्रेणी के प्रतिक्षालय में डक कूलर लगाया गया था, जिससे स्टेशन के टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर सहित अन्य जगहों में इसका कनेक्शन दिया गया था, जिससे सभी जगह गर्मी के दिनों में अच्छी कूलिंग होता था, लेकिन विगत लंबे समय से डक कूलर बंद पड़ा हुआ है, जिससे पूर्व में यात्रियों द्वारा लगातार शिकायत के बाद सुधार किया गया था, जिससे कुछ दिनों तक चालू रहा, जिससे कुछ हद तक राहत मिल रही थी, लेकिन फिर से विगत माह भर से डक कूलर बंद हो गया है। जिसके चलते अब उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय के यात्रियों को गर्मी व उमस के बीच बैठ कर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है, हालांकि इसकी जानकारी स्थानिय अधिकारियों को भी है, लेकिन इनकी लापरवाही का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं इन दिनों विगत सप्ताह भर से बारिश बंद होने के बाद उमस भर्ती गर्मी शुरू हो गई है। जिससे ट्रेन के इंतजार बैठने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शुक्रवार को सुबह से कभी धूप तो कभी बुंदाबांदी बारिश के चलते मौसम में काफी उमस भर गया है। जिससे ट्रेन के इंतजार में उच्च श्रेणी में सफर करने वाले यात्री जब प्रतिक्षालय में पहुंचे तो गर्मी से बेहाल होने लगे, जिससे इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की गई, जिससे उनके द्वारा शिकायत पत्र तो संबंधित विभाग को भेजा गया, लेकिन उनके द्वारा देर शाम तक कोई कारगर पहल नहीं किया गया, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पत्राचार कर भूले अधिकारी
स्टेशन परिसर में लगा डक कूलर कोरोना काल के समय से ही बंद पड़ा था, जिससे लंबे समय तक बंद होने के कारण पूरी तरह से जर्जर हो गया था, जिससे विगत दिनों हल्का-फुल्का सुधार कर चालू किया गया था, जो कुछ ही दिन चलने के बाद फिर से बंद हो गया, इसके बाद से दोबारा सुधार ही नहीं हुआ। ऐसे में अब विगत तीन-चार दिनों से तेज गर्मी पडऩे के कारण यात्रियों द्वारा लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है, जिससे अब सिर्फ शिकायत पत्र को संबंधित विभाग के पास भेजा जा रहा है, जिसके बाद भी किसी अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है। जिसको लेकर यात्रियों में आक्रोश पनपने लगा है।
विरोध के बाद लगा एसी
उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन में लगा डक कूलर का कनेक्शन इंक्वायरी, टिकट काउंटर सहित अन्य जगह दिया गया था, लेकिन इसके बंद होने के बाद वहां काम करने वाले अधिकारियों द्वारा लगातार सूधार का मांग किया जा रहा था, जिससे विभाग द्वारा इन आफिसों मेें नया एसी लगवा दिया गया है।
क्या कहते हैं यात्री
इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि टिकट कराते समय एयर कंडिशन की राशि रेलवे विभाग द्वारा लिया जाता है, ताकि स्टेशन में भी उच्च श्रेणी की प्रतिक्षालय का सुविधा दी जाएगी, लेकिन रायगढ़ स्टेशन में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है।
स्टेशन के उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय में नहीं चल रहा डक कूलर
* गर्मी व उसम से बेहाल हो रहे यात्री * लगातार शिकायत के बाद भी सुधारने नहीं हो रहा पहल
