रायगढ़। रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम अचानक जंगली हाथियों का एक दल सडक़ किनारे आ जाने से इस मार्ग पर कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई घंटे बाद जब जंगली हाथियों का दल सडक़ किनारे से वापस जंगल की ओर गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और फिर से मार्ग में आवागमन शुरू हो सका। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब साढ़े चार से पांच बजे के बीच रायगढ़ हमीरपुर मार्ग पर बंगुरसिया और पालीघाट के बीच बंगुरसिया घाट के नीचे 10 से अधिक हाथियों के एक दल ने घंटो तक सडक़ जाम किए रखा। आने जाने वाले दोनो और राहगीर इस जाम में फंसे हुए थे। देर शाम जब ये हाथी का दल जंगल के अंदर घुसे तब कहीं सडक़ खुली और लोग आवाजाही कर सके। हालाकि कोई अप्रिय घटना नही हुई और लोग सतर्क रह कर हाथियों के जाने का इंतजार किया। लोगो में अब संध्या के पूर्व ही इस रास्ते को पार कर लेना उचित समझ रहे है। शाम चार के बाद हाथियों का साम्राज्य पाली घाट के इस जंगल में देखी जा सकती है।
रायगढ़-हमीरपुर मार्ग पर पहुंचे गजराज, घंटो लगा रहा जाम

By
lochan Gupta
