रायगढ। सोमवार की शाम को शहर के हृदय स्थल हटरी चौक में दो सांड आपस में भीड़ गए और सामने स्थित कुमार इंटरप्राइजेज वाले कि दुकान में घुस गए। इस दौरान हटरी चौक के इस अति व्यस्तम और संकरे चौराहे व मार्ग पर सांडो को लडते देख आने जाने वाले बाल-बाल बचे। सांडो की इस लडाई के कारण मौके पर कोई बडी घटना हो सकती थी।
भगवान के शुक्र है कोई अप्रिय घटना नही हुई। कुछ सामान का नुकसान हुआ पर किसी को चोट नहीं लगी। पर आज कोई भी बड़ी दुर्घटना या जनहानि हो सकती थी। इसका जिम्मेदार कौन है अक्सर इस प्रकार सांडों की लड़ाई गली-गली मोहल्ला चौक चौराहा में दिखाई दे रही है जिससे बुजुर्ग बच्चे सब हताहत भी हो रहे हैं अब तो बात लोगों की जान पर बनाई है, कब जागेगा निगम। सैकड़ो बार निगम में आवारा कुत्तों और सांड के आतंक के बारे में कहा जा चुका है पर निगम नहीं जाग रहा है निगम के कान में जु रेंग रही है। आज भी हफ्ता में बहुत सारे मामले कुत्ते के काटने के आ रहे हैं। नगर के नागरिकों को इनके आतंक से कब छुटकारा मिलेगा आज घर से निकलने में भी डर लगने लगा है।
हटरी चौक में सांडों की लडाई से मची खलबली
अति व्यस्त मार्ग पर आम जन की जान से खिलवाड, दहशत में क्षेत्रवासी
