रायगढ़। लोचन नगर स्थित सीएससी सेंटर में संचालक द्वारा अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम द्वारा दबिश देकर जांच किया गया तो मौके से आठ नग टिकट मिलने पर कंप्यटर सेट जब्त करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों ट्रेनों में वेटिंग सिस्टम खत्म होने के बाद ज्यादा लोग सीट पाने के लिए सीएससी सेंटरों से टिकट करा रहे हैं, जिसका संचालक फायदा उठाते हुए पर्सन आईडी से टिकट जारी कर मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे में आरपीएफ द्वारा मुखबीर लगाकर कंप्यूटर दुकानों की जांच कराई जा रही है। इस दौरान मंगलवार को आरपीएफ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के लोचननगर स्थित आरएस डिजीटल सीएससी सेंटर में अवैध रूप से रेलवे टिकट बनाया जा रहा है। जिससे आरपीएफ के उप निरीक्षक अखिल सिंह हमराह जवानों के साथ उक्त दुकान में दबिश देकर जांच करते हुए दुकान संचालक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राकेश कुमार चौहान पिता बालेश्वर राम चौहान (33 वर्ष) चक्रधरनगर का होना बताया, साथ ही रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ करने एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जांच की गई तो दुकान में रखे कम्प्यूटर सिस्टम में राकेष कुमार चौहान द्वारा एक पर्सनल यूजर आई.डी. से कुल 08 नग पुराना टिकट बना था, जिसकी कीमत लगभग 15955/- रूपये का होना पाया गया। साथ ही पूछताछ करने पर उसने बताया कि विगत एक साल से रेलवे ई-टिकट का व्यापार कर रहा है और ग्राहकों के मांग पर प्रत्येक टिकट में 50/-अतिरिक्त चार्ज कमीशन के रूप में लेकर टिकट बनाता था। साथ ही उसने अपने पंजाब नेषनल बैंक, ब्रांच-रायगढ़ के खाता क्रमांक- 0412000100226475 का प्रयोग कर टिकट बनाना पाया गया। जिससे आरपीएफ निरीक्षक के निर्देश पर आरोपी दुकान संचालक राकेश चौहान के खिलाफ धारा धारा 143 रेलवे अधिनियम 1989 दर्ज कर गिरफ्तार कर दुकान में रखे कंप्यूटर सेट को भी जब्त करते हुए जमानत पर छोड़ा गया है।
आरएस डिजीटल सेंटर का संचालक अवैध रेल टिकट बनाते गिरफ्तार
आरएस डिजीटल सेंटर का संचालक अवैध रेल टिकट बनाते गिरफ्तार
