रायगढ़। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है, इस दौरान बाहर से काम करने आने वाले लोग अब अपने घर लौटने लगे हैं। जिसके चलते भीड़ बढऩे लगी है, लेकिन अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट नहीं चलने के कारण जनरल बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है, जिससे लोगों को समस्या का भी सामाना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिला औद्योगिक हब होने के कारण यहां दिगर प्रांत से बड़ी संख्या में लोग आकर काम करते हैं और त्यौहार आते ही अपने गांव की ओर रूख करने लगते हैं, ऐसे में फिलहाल दुर्गा पूजा का समय चल रहा है, ऐसे में हर दिन बड़ी संख्या में लोग यहां रवाना हो रहे हैं, जिसके चलते सभी ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है। जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि त्यौहार को देखते हुए ज्यादातर लोग माहभर पहले से ही टिकट बुक करा लिए थे, लेकिन बीच-बीच में ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से उनको भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि मुंबई-हावड़ा रुट की सभी ट्रेनों का परिचालन लगभग सभी समय पर हो रहा है, लेकिन रेलवे द्वारा वेटिंग टिकट खत्म किए जाने के कारण काफी लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में देखा जाए तो अब लगभग हर ट्रेन की जनरल बोगी पूरी तरह से पैक आ रही है, जिससे इन दिनों जनरल में सफर करने वाले ज्यादातर लोग भीड़ के चलते चढ़ भी नहीं पा रहे हैं। जिससे काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब देखा जाए तो लगातार ट्रेनों में भीड़ की स्थिति बनी रहेगी, क्योंकि दुर्गा पूजा समाप्त होते ही दीपाली और फिर छठ पूजा आएगा, जिससे प्लांटों में काम करने वाले ज्यादातर लोग इस त्यौहार में अपने घर जाते हैं, जिससे भीड़ का माहौल बना रहेगा।
जनरल बोगियों में नहीं जगह नहीं
इस संबंध में जब स्टेशन आने वाले यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि नवरात्र का समय चल रहा है। जिससे ज्यादातर लोगों को कोलकाता जाना है। ऐसे में विगत दो दिनों से स्टेशन में भीड़ का माहौल बना हुआ है। साथ ही मुंबई से चलकर कोलकाता जाने वाली लगभग सभी ट्रेने पैक चल रही है। ऐसे में कन्र्फम टिकट नहीं मिलने की स्थिति ज्यादातर लोग जनरल टिकट लेकर सफर कर रहे हैं। वहीं ज्यादा ट्रेनों का जनरल बोगी पहले से ही पैक आ रही है, जिससे यहां चढऩे में भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
त्यौहारी सीजन के चलते ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्री परेशान
