रायगढ़। नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ रेलवे पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। ऐसे में स्टेशन गस्त के दौरान जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को पकडकऱ जांच किया तो उसके पास रखे बोरी में 64 पाव अवैध देशी शराब पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देशानुसार इन दिनों स्टेशन में जांच अभियान तेज हो गया है। इससे 29 जनवरी को जीआरपी तथा आरपीएफ ने संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन में गस्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सोनूमुड़ा काली मंदिर रायगढ़ निवासी धनीराम चंद्रा पिता समारु राम चंद्रा (55 वर्ष) बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए शराब लेकर जा रहा है। इससे गस्त टीम ने जांच के दौरान पाया कि स्टेशन के यार्ड से एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी लेकर जा रहा था, जिसे पकड़ कर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम धनीराम चंद्रा बताया साथ ही उसके पास रखे प्लास्टिक बोरी की जांच की गई तो उसमें 28 पाव देशी मदिरा एवं 36 पाव मसाला मदिरा कुल 64 पाव कीमती 5840 रूपये का देशी शराब रखा होना पाया। जिसे रेलवे पुलिस जब्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
टीम में ये रहे शामिल
शराब तस्करी मामले की जांच टीम में जीआरपी निरीक्षक के. बोरझा, प्रधान आरक्षक सितेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, आरक्षक गिरधर लहरे, आरक्षक अवधेश मिश्रा, लकेश्वर मिरी तथा आरपीएफ से उप निरीक्षक अखिल सिंह सउनि एसआर अनंत शामिल रहे।
शराब तस्कर रेलवे पुलिस की हत्थे चढ़ा
प्लास्टिक बोरी में छुपाया था 64 पाव देशी शराब



