रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का,जिला संगठक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशानुसार तथा जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमेन शिरीष सारडा,डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के कुशल मार्गदर्शन से एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में विगत 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया तथा उन्हें स्वच्छता अपनाने पर विशेष बल दिया। संस्था के डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि बापू सत्य और अहिंसा के उपासक थे वे सत्य और अहिंसा के बल पर ही भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे स्वच्छता को विशेष महत्ता देते थे। प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन परिचय व पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है और भविष्य में भी प्रासंगिक रहेंगे। आप सभी गांधी जी के बताए मार्ग का अनुसरण करें। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा आधारित विविध गतिविधियां आयोजित किए गए।रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर तथा कॉलेज परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी द्वारा गांधी जयंती के विशेष अवसर पर स्वच्छता शपथ दिलाई सभी ने कहा कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को गन्दगी करने दूंगा। शपथ लेकर संकल्पित हुए। गांधी जयंती के इस गरिमामय कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो शरद पंडा सहित समस्त कॉलेज स्टाफ एवं भारी संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति दर्ज रही।