रायगढ़। केएमटी गल्र्स कॉलेज में गुरूवार को ऐतिहासिक पल रहा। जब इतिहास विभाग में स्नाकोत्तर संकाय शानदार कार्यक्रम के बीच आरंभ किया गया।
इस अवसर पर गल्र्स कॉलेज के इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ. रंजीत बारिक ने बताया कि डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अंजनी तिवारी, जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा यादव, संचालक संस्कार पब्लिक स्कूल के रामचन्द्र शर्मा, सहयोग कैरियर एकेडमी के अबरार हुसैन, विधि विभाग के प्रमुख प्रदीप शर्मा, पूर्व सभापति नगर निगम सलीम नियारिया, जिला महामंत्री कांग्रेस शाखा यादव, समाज शास्त्री श्रीमती ऋतु सिंह तथा गल्र्स कॉलेज के प्राचार्य कछवाहा सर के विशिष्ट आतिथ्य में इतिहास के स्नाकोत्तर संकाय का उद्घाटन किया गया।
प्रारंभ में माँ सरस्वती की फोटो पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अंजनी तिवारी ने इस पल को गर्व का पल बताया क्योंकि रणजीत बारिक से लेकर मंच पर विराजमान अधिकांश अतिथि उनके शिष्य रहे हैं। उन्होंने आने वाली पीढ़ी को भी ऐसे ही आगे बढने के लिए पे्ररित किया। विशिष्ट अतिथि रामचन्द्र शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना आवश्यक है। ताकि उसे पाने के लिए मेहनत की जा सके। विशिष्ट अतिथि सलीम नियारिया ने इतिहास विभाग के स्नाकोत्तर संकाय की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि अबरार हुसैन ने इतिहास विषय के महत्व को बताते हुए प्रतियोगी परिक्षाओं में उसकी उपयोगिता को दर्शाया।
विशिष्ट अतिथि शाखा यादव ने पुराने दिनों को याद करते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं हेतु किए गए संघर्ष को सभी को बताया। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रदीप शर्मा ने इस संकाय को पाने के लिए किए गए संघर्ष और सहयोग के लिए सभी को याद किया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए डॉ. रणजीत बारिक ने मंचस्थ अतिथियों को अपने संघर्ष का साथी एवं मार्गदर्शक बताते हुए उन्हे धन्यवाद ज्ञापित किया। यह भी बताया कि जल्द ही गल्र्स कॉलेज में इतिहास विषय के रिसर्च सेंटर का भी शुभारंभ होगा उसके बाद यहां के विद्यार्थी डॉक्टरेट कर सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन शानदार तरीके से कुसूम बघेल ने किया। इसके अलावा कॉलेज के सभी प्राध्यापकगण व विद्यार्थियों का भी सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
गल्र्स कॉलेज में इतिहास स्नाकोत्तर संकाय आरंभ
रिसर्च सेंटर भी जल्द होगा शुरू
