रायगढ़. एक ग्रामीण अपने खेत में बोर पंप चालू कर रहा था, इस दौरान करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के बायसी के लाखपतरा निवासी रामप्रसाद राठिया (37 वर्ष) रविवार को सुबह करीब 8.30 बजे अपने खेत में पानी चलाने के लिए बोर पंप चलाने के लिए गया था, इस दौरान उसने मेन लाईन से हुंकिंग कर रहा था, तभी अचानक वह करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर बाद जब घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी व भांजा चंद्रशेखर राठिया उसकी खोजबीन करते हुए खेत पहुंच कर देखे तो रामप्रसाद मृत हालत में पड़ा था, जिससे उसने तत्काल पुलिस को सुचना दिया, इसस पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
करंट की चपेट में आए ग्रामीण की मौत, बोर पंप चालू करने कर रहा था हुकिंग
