रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों ने घर के बाहर से बुलेट की चोरी कर ली है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें चोर बुलेट की आवाज न आए करके उसे खींचकर ले जाते नजर आ रहे है। घर से कुछ दूरी पर जाकर चोरों ने बुलेट स्टार्ट कर ली और फिर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 24 सितंबर को युवराज राठौर में थाने में शिकायत दर्ज करवाई, उसने बताया कि वह न्यू शांति नगर में रहता है। उसने रात में घर के बाहर अपनी बुलेट लॉक करके खड़ी की थी। अगले दिन सुबह वह कोचिंग जाने के लिए बाहर निकला। देखा तो उसकी गाड़ी किसी ने चोरी कर ली थी। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस थाने पहुंचा।
इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आरोपियों के फरार होने से पहले जांच टीम को मौके में छानबीन के लिए भेजा। पुलिस ने आसपास के करीब एक दर्जन कैमरे खंगालना शुरू किया। चोरों का सुराग इसी से मिला। वीडियो में चोर मास्टर चाबी से लॉक खोलकर बुलेट को धकेल कर ले जाते नजर आ रहे है। पुलिस ने चोरों के भागने के रास्ते को फॉलो करते हुए, उनकी पहचान कर ली। इस मामले में पुलिस ने सिविल लाइन के अंबेडकर चौक का रहने वाला इम्तियाज खान उर्फ अम्मू(20) और चौरसिया कॉलोनी संतोषी नगर का रहने वाला जाफर शफीक(35) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुई करीब 1 लाख की बुलेट को जब्त कर लिया है।
भारी भरकम बुलेट को धकेलकर ले गए चोर
24 घंटे के भीतर 2 आरोपी गिरफ्तार
