बसना। भारत शासन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दुर्गापाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. मालती तिवारी के निर्देशन प्राचार्य में प्राचार्य निमंकर पटेल के मार्गदर्शन व रासेवा के कार्यक्रम अधिकारी शिवप्रसाद पटेल के नेतृत्व में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान थीम स्वभाव स्वच्छता -संस्कार स्वच्छता के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रासेवा के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत विद्यालय परिसर की साफ सफाई,गांव के गलियों की सफाई, हेंडपम्प के जल निकासी हेतु नालियों की सफाई, तालाब के पछरी की सफाई,मंदिर परिसर की सफाई कर व सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण कर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन व श्रमदान का कार्य किया जा रहा है। स्वयंसेवक स्वच्छता के महत्व पर जागरूकता रैली का आयोजन कर ग्रामीण जनों को जागरूक भी कर रहे हैं। इस अभियान में व्याख्याता श्रीमती सीता सिंह,पुनितलाल चौधरी,राजेश पंडा, श्रीमती एकता,भूपेंद्र खूंटे, अंगद अजगर व स्टाफ केदार पटेल,श्रीमती रजनी राठिया व समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। यह जानकरी ब्लॉक मिडिया प्रभारी डिजेन्द्र कुर्रे ने जानकारी दिया।



